Raw Honey In Winter:कच्चा शहद एक प्राकृतिक औषधि है। जिसका सेवन करने से हमें कई सारे लाभ मिलते हैं । शहद में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम, सोडियम, सहित कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। सर्दियों में इसका सेवन करने से आप कई समस्याओं में फायदा पा सकते हैं। चलिए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं इसके फायदे। इस बारे जानकारी दे रही हैं डायटीशियन लवलीन बत्रा।
कच्चे शहद के फायदे
- एक्सपर्ट लवनीत बत्रा बताती है कि शहद में एंटीऑक्सीडेंट की होता है । इसके अलावा इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण भी होते हैं जो सर्दी खांसी और गले में खराश जैसी समस्या को ठीक करते हैं। (गले की खराश दूर करने के उपाय)
- इसमें मौजूद एंटी माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं। इससे सर्दियों के मौसम में संक्रामक बीमारियों का खतरा होता है। इंफेक्शन दूर होता है।
- शहद में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण पाचन तंत्र को दुरुस्त करते हैं। इससे कब्ज की शिकायत दूर होती है।
- शहद का सेवन करने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है शहर में मौजूद ग्लूकोज को शेयर तुरंत अवशोषित कर लेता है इस शरीर को एनर्जी मिलती है।
- कच्चा शहद ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करता है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी काम करने का काम कर सकता है। यह सूजन को दूर करने में भी मददगार है।
यह भी पढ़े-सर्दियों में मिलने वाली यह चीज शरीर को बनाती है मजबूत
कैसे करें शहद का सेवन?
View this post on Instagram
कच्चा शहद का सेवन खाली पेट करने से ज्यादा फायदा मिल सकता है। एक्सपर्ट कहती हैं कि कभी भी शहद को गर्म तरल पदार्थ के साथ कंज्यूम न करें। इसके साथ ही कभी भी शहद को बेक या कुक न करें। (शहद को इन तरीकों से करें इस्तेमाल)
यह भी पढ़े-खाने के बाद महसूस होती है ब्लोटिंग? इस ड्रिंक से मिलेगी मदद
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों