चेहरा सिर्फ आपके व्यक्तित्व का ही आईना नहीं होता है, बल्कि यह आपके सेहत के बारे में भी काफी कुछ बताता है। चेहरे की त्वचा, रूप-रंगत और उस पर दिखने वाले बदलाव असल में शारीरिक समस्याओं के संकेत हो सकते हैं। जैसे कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की स्थिति में भी चेहरे पर कुछ संकेत नजर आने लगते हैं, जिनकी पहचान समय रहते बेहद जरूरी है।
इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं जो कि बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के कारण चेहरे पर दिखने लगते हैं। बता दें कि हमने इस बारे में लखनऊ के जनरल फिजिशियन डॉ. बृजेंद्र सिंह से बात की और उनसे मिली जानकारी यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
डॉ. बृजेंद्र सिंह बताते हैं कि कोलेस्ट्रॉल की उपस्थिति शरीर के लिए जरूरी है। असल में स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण के लिए शरीर को कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है, पर वहीं कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर हार्ट स्टोक और हृदय संबंधी रोगों का जोखिम बढ़ता है। ऐसे में समय रहते इसकी पहचान जरूरी है कि ताकि इस पर नियंत्रण पाया जा सके। बता दें कि इसकी पहचान काफी हद तक चेहरे पर दिखने वाले बदलाव के जरिए भी की जा सकती है।
चेहरे पर सूजन
डॉ. बृजेंद्र सिंह बताते हैं कि उच्च कोलेस्ट्रॉल की स्थिति में ब्लड वेसल्स में फैट जमा जाता है, जिसके चलते चेहरे और बाकी शरीर की त्वचा में सूजन दिख सकता है। ऐसे में अगर बिना किसी वजह चेहरे पर सूजन नजर आता है तो आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, क्योंकि ऐसा उच्च कोलेस्ट्रॉल की वजह से भी हो सकता है।
चेहरे पर पीलापन
उच्च कोलेस्ट्रॉल की वजह से चेहरे पर पीलापन भी नजर आ सकता है। कोलेस्ट्रॉल के जमाव के चलते चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है, ऐसी स्थिति में चेहरा पीला पड़ सकता है। इसलिए अगर आपके चेहरे की रंगत सफेद या फीकी पड़ रही है तो भी आपको इस बारे में गंभीर होने की आवश्यकता है। इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें, डॉक्टर आपके शारीरिक परीक्षण के आधार पर इसकी असल वजह के बारे में बता पाएंगे।
त्वचा पर गांठ
चेहरे पर दिखने वाली गांठ भी कोलेस्ट्रॉल के जमाव का संकेत हो सकती है, जिसे स्किन टैग्स (Skin tags) के रूप भी जाना जाता है। खासकर आंखों के आस-पास ऐसी गांठें अक्सर उभर आती हैं, पर आमतौर पर इसे स्किन से जुड़ी समस्या मान लोग नजरअंदाज भी कर देते हैं। जबकि असल में ये गांठें बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का संकेत होती हैं, इसलिए इसकी जांच जरूर कराएं।
चेहरे का रूखापन
अगर आपका चेहरा असामान्य रूप से शुष्क पड़ रहा है और रूखेपन के कारण उसमें खुजली हो रही है तो इसे मौसम का असर मान कर नजरअंदाज न करें। असल में कोलेस्ट्रॉल के असंतुलन के चलते स्किन में डिहाइड्रेशन हो सकता है, जिसके कारण चेहरे शुष्क पड़ सकता है।
कील-मुहांसे की समस्या
अत्यधिक कोलेस्ट्रॉल का स्तर कील-मुहांसे की समस्या को भी बढ़ा सकता है। कोलेस्ट्रॉल का जमाव के चलते स्किन पोर्स बंद होने पर मुहांसे जन्म लेते हैं। ऐसे में अगर त्वचा के उचित रख-रखाव के बावजूद भी मुहांसों से राहत नहीं मिल रही है तो यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल का जमाव का संकेत हो सकता है।
आंखों में भी दिखता है बदलाव
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का काफी कुछ संकेत आंखों से भी मिल जाता है। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की स्थिति में अक्सर ज़ैंथेलस्मा (Xanthelasma) की समस्या उत्पन्न होती है। इसमें आंखों के आसपास की त्वचा पीली पड़ जाती है। इसके अलावा आंखों से धुंधला दिखना, काले धब्बे और आंखों में दर्द की समस्या भी बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकते हैं।
ऐसा होने से आपको धुंधली दिखना, काले धब्बे, आंखों में दर्द और बहुत कुछ हो सकता है। कोलेस्ट्रॉल से संबंधित आंखों की सबसे बड़ी समस्या ज़ैंथेलस्मा (Xanthelasma) है, जिसमें आंखों के आसपास की त्वचा पीली हो जाती है।
उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल को काबू में रखेंगी तो नहीं होगा अल्जाइमर का खतरा
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों