नवरात्रि का पावन त्योहार शुरू हो चुका है। 9 दिनों तक भक्त मां दुर्गा की आराधना करते हैं। इस दौरान लोग मां दुर्गा को खुश करने के लिए 9 दोनों का व्रत रखते हैं। कुछ लोग बीच-बीच में भी व्रत करते हैं। अगर आप इस नवरात्रि पहली बार व्रत रख रहे हैं तो हम आपको उन बातों से रूबरू कराना चाहते हैं जो अक्सर लोग जानकारी के भाव में करते हैं, बाद में इसके चलते सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं व्रत के कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए इसको लेकर Kanikka Malhotra Consultant Dietician and Diabetes Educator जानकारी दे रही हैं।
सही आहार न लेना
व्रत के दौरान अनाज खाने की मनाही होती है, ऐसे में आप इस की जगह पर कुछ अन्य हेल्दी फू्ड्स का सेवन करें जिससे आपके शरीर को पोषण और ऊर्जा मिलती रहे। आधे,एक घंटे की गैप पर आप फल खा सकते हैं। बिल्कुल ही खाना ना खाने से चक्कर कमजोरी और थकान महसूस हो सकता है।
व्रत के दौरान पानी पीते रहें, सादा पानी के अलावा आप फलों का जूस, नींबू पानी, नारियल का पानी पी सकते हैं, इससे शरीर डिहाइड्रेट होने से बच जाता है।
व्रत के दौरान बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी से बचना जरूरी होता है,क्योंकि आप बाकी अन्य दिनों के मुकाबले खाना नहीं खा रहे होते हैं। इससे शरीर की ऊर्जा खत्म हो सकती है, चिड़चिड़ापन और थकान बढ़ सकता है।
व्रत के दौरान ज्यादा चाय या कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे आपको एसिडिटी हो सकती है। रात को सोने से पहले तो बिल्कुल भी चाय या कॉफी न पिएं। इसकी जगह पर आप हर्बल चाय पी सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
कुछ लोग व्रत में आलू के पकोड़े और चाय का सेवन करते हैं, इससे भी दिक्कत हो सकती है। इससे पाचन गड़बड़ हो सकता है ,डिहाइड्रेशन हो सकता है। अगर आपको पहले से गैस की समस्या रहती है तो गलती से भी इसका सेवन न करें।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि व्रत के दौरान डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, प्रोटीन की कमी होगी पूरी
व्रत के दौरान ज्यादा देर जागने से थकान और कमजोरी हो सकती है। आपकी इम्यूनिटी वीक हो सकती है जो स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।
अत्यधिक चीनी का सेवन करने से भी बचना चाहिए। इससे कैलोरी की अधिकता होती है, जिससे वजन तेजी से बढ़ सकता है। चीनी का ज्यादा सेवन इंसुलिन के प्रति शरीर की संवेदनशीलता को काम करता है, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है
यह भी पढ़ें- इंटरमिटेंट फास्टिंग या कीटो डाइट, जानिए दोनों में से क्या है बेहतर
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: FREEPIK
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।