herzindagi
priyanka chopra ayurveda food tips

आयुर्वेद कहता है कि खाते समय हमेशा खाने के बारे में सोचो

आयुर्वेद में खाना खाने के सही नियम कायदों का उल्‍लेख किया गया है। आयुर्वेद एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर प्रमोद से जाने खाना खाने का सही तरीका क्‍या है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-12, 22:26 IST

हर महिला चाहती है कि जब वह अपने परिवार को खाना परोसे तो उस खाने में स्‍वाद के साथ सेहत का रस भी घुला हो। मगर इसके लिए बहुत जरूरी है कि खाना जितनी अच्‍छी तरह से पकाया गया हो उतनी ही अच्‍छी तरह से उस खाने को परोसा और खाया भी जाए। आयुर्वेद में खाना खाने के सही नियम कायदों का उल्‍लेख किया गया है। मसलन, खाने को कैसे परोसा जाए, किस तरह के वातावरण में खाना खाया जाए और खाना खाते वक्‍त किन बातों को न किया जाए, इन सारी बातों का ध्‍यान रखा जाना सेहत के नजरिए से बहुत जरूरी है। इस बारे में आयुर्वेद एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर प्रमोद कहते हैं, ‘भोजन का पौष्टिक होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी उसका सात्विक होना भी है। कहते हैं जैसा खाए अन्‍न वैसा बने मन। इसलिए खाना खाते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखना जरूरी है कि आप किस माहौल में खाना खा रहे हैं।’ खाना खाने के सही तरीकों पर डॉक्‍टर प्रमोद और भी कई महत्‍वपूर्ण टिप्‍स देते हैं। 

According to ayurveda right way of eating food at home

तेज भूख लगने पर ही खाना खाएं 

घड़ी देख कर खाना खाना छोड़ दें। खुद से पूछें कि आपको भूख लग भी रही है या नहीं। जब तक तेल भूख न लगे तब तक खाना नहीं खाना चाहिए। तेज भूख लगने पर जब खाना खाया जाता है तब भोजन में स्‍वाद स्‍वाद नहीं बल्कि भूख में स्‍वाद होता है। 

खाना खाते वक्‍त खाने के बारे में ही सोचें 

कई लोग खाना खाते वक्‍त टीवी या मोबाइल पर ज्‍यादा और खाने पर कम ध्‍यान देते हैं। ऐसा करने वाले लोग खाना खाते नहीं है बल्कि खाने को निगलते हैं। आयुर्वेद के अनुसार खाना खाते वक्‍त केवल खाने के बारे में ही सोचना चाहिए। इससे खाने में मिली एक-एक सामग्री का स्‍वाद लिया जा सकता है। जब आप केवल खाने पर ध्‍यान देंगे तो आराम-आराम से उसे चबा कर खाएंगे। चबा कर खाना खाने से उसमें मौजूद सभी पौष्टिक तत्‍व शरीर में पहुंचते हैं। निगले हुए खाने से शरीर को कोई फायदा नहीं मिलता। 

According to ayurveda right way of eating food at home

सही वक्‍त पर पीएं पानी 

खाना खाते वक्‍त अगर आपको बीच-बीच में पानी पीने की आदत है तो उसे सुधार लें। पानी पीना अच्‍छी आदत है मगर उसे सही वक्‍त पर पीना चाहिए। खासतौर पर खाना खाने के 1 घंटे पहले और 1 घंटे बाद तक पानी नहीं पीना चाहिए। खाने के बीच में तो पानी बिलकुल भी नहीं पीना चहिए। इससे खाना अच्‍छे से नहीं पचता है। हो सके तो खाने के साथ सलाद जरूर खाएं। सलाद खाने को अच्‍छे से पचने में मदद करती है। 

 

गुस्‍से में न खाएं खाना 

यह विडियो भी देखें

आयुर्वेद के मुताबिक कभी भी गुस्‍से में खाना नहीं खाना चाहिए। जब आपका मन शांत होगा तब ही आप खाना खाने में मन लगा सकेंगी। इसलिए खाना हमेशा ऐसे माहौल में खाएं जहां शांति हो और मन खुश रहे। कभी भी हड़बड़ाहट में खाना न खाएं क्‍योंकि यदि खाने को अच्‍छी तरह चबा-चबा कर न खाया जाए तो वह न तो पचता है और न ही उसमें मौजूद पौष्टिक तत्‍व शरीर को लगते हैं। 

According to ayurveda right way of eating food at home

खूबसूरती से परोसें थाली 

थाली को खूबसूरती के साथ परोसना भी एक कला होती है। कभी भी थाली में एक साथ ज्‍यादा खाना नहीं परोसना चाहिए। इससे खाने वाले का पेट खाना देख कर ही भर जाता है। वहीं प्‍लेट में अगर कम खाना परोसा जाता है तो उसे सलीके से परोसा जा सकता है। प्‍लेट में खाना परोसते वक्‍त अलग-अलग रंग के फूड आइटम रखें। इससे भी भूख बढ़ती है, साथ ही प्‍लेट में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर की संतुलित मात्रा होनी चाहिए। 

खाना बनाने वाले की करें तारीफ 

खाने की कभी आलोचना न करें। जिस महिला ने खाना बनाया है उसकी हमेशा तारीफ करें। यदि आप खाना बनाने वाली महिला की तारीफ करेंगे तो वह और भी चाव से खाना परोसेंगी। इससे खाने का स्‍वाद भी बढ़ेगा। वहीं खाना परोसने वाली महिला को खुश मन और साफ सुथरी तरीके से खाने को परोसना चाहिए। इससे भी खाने का स्‍वाद बढ़ जाता है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।