सोते वक्त करेंगी ये 4 काम, तो बढ़ती उम्र में भी स्किन बनी रहेगी जवां

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में त्वचा का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है। इसके चलते बुढ़ापा भी जल्दी आने लगता है। ऐसे में सोने से पहले आप ये 5 उपाय करके खुद को जवां रख सकती हैं।
image

भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इंस्टेंट मेकअप करके त्वचा को चमकदार और फ्रेश बना लेते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर आपकी त्वचा की सेहत खराब होती रहती है। यही वजह है कि कुछ लोगों के चेहरे पर बढ़ती उम्र की निशानी जल्दी नजर आने लगती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप कुछ आसान से उपाय करके त्वचा को बढ़ती उम्र में भी जवां और चमकदार बनाए रख सकती हैं। जी हां, आपको इसमें बहुत ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा, बस रात को सोते समय कुछ आसान से उपाय करके आप फर्क देख सकती हैं। इस बारे में डाइट एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी साझा की है।

स्किन को जवां कैसे बनाएं

सोने से पहले आप कैमोमाइल टी पिएं। यह चाय तनाव कम करने की खासियत रखती है। इसमें एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाने से फायदे और बढ़ जाते हैं। इससे नींद की क्वालिटी में सुधार होता है, यह चाय स्किन की मरम्मत भी करती है।साथ ही कोर्टिसोल जिसे एजिंग हार्मोन कहा जाता है, उसके स्तर को कम करती है।

एक्सपर्ट बताती है कि रात को सोने से पहले सिर्फ 2 मिनट कुमकुमादी तेल से चेहरे की मालिश करने से जादू जैसा निखार आ सकता है। यह आयुर्वेदिक तेल कई प्राकृतिक जड़ी बूटियां से मिलकर बना होता है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। अपनी रिंग फिंगर का इस्तेमाल करके आंखों के आसपास धीरे-धीरे थपथपाएं और गले को ऊपर की ओर स्ट्रेच करें। इससे कॉलेजन उत्पादन को बढ़ावा मिलता है। फाइन लाइंस कम होता है।

यह भी पढ़ें-पेट में जब बनने लगे गैस का गुब्बारा, तो गुनगुने पानी के साथ फांक लीजिए नानी मां का यह देसी चूर्ण

skin glow

एक्सपर्ट बताती है रात 9:00 के बाद स्क्रीन से दूरी बनाना बेहद जरूरी है। स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट आपके शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन के उत्पादन को बाधित करती है, जिससे नींद खराब होती है। जब आप फोन का इस्तेमाल कम करेंगी, तो इससे नींद आएगी और चेहरे पर निखार आएगा।

इसके अलावा आप सोने से पहले पैरों के तलवों पर लहसुन का तेल लगाना न भूलें। नारियल तेल में लहसुन की 2 कुचली हुई कलियां मिलाकर हल्का गर्म करें और पैरों के तलवों पर लगाएं।इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। तंत्रिकाओं को आराम देता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में तापमान 45 के पार, रेड अलर्ट जारी...ऐसे रखें सेहत का ख्याल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP