herzindagi
image

कुत्ता काटे तो घबराएं नहीं, करें ये 4 काम...नहीं होगा जान को जोखिम

कुत्ता काटने पर रैबीज का खतरा बना रहता है। और इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, ऐसे में आप इन तीन तरीको अपनाकर अपनी जिंदगी को सुरक्षित कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-10, 21:50 IST

आपने अक्सर सुना होगा कि कुत्ता काटने के बाद रेबीज नाम की बीमारी हो जाती है और अगर यह बीमारी हो जाए तो मौत तय है। यह बात पूरी तरह से सच है। हाल ही में एक कबड्डी प्लेयर की रेबीज से मौत हो गई है। बता दें कि  रेबीज एक बार हो जाए, तो इसका कोई ट्रीटमेंट नहीं है लेकिन घबराने की जरूरत इसलिए भी नहीं है, क्योंकि रेबीज 100 फीसदी तक रोका जा सकता है अगर वक्त रहते आप सही कदम उठाते हैं तो। इस बारे में हमारे साथ जानकारी शेयर कर रही हैं Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist, MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi), MBBS (Lady Harding Medical College, Delhi)Founder of “SabkiSehat health campaign”

रेबीज एक वायरस से होने वाली बीमारी है, जो आमतौर पर कुत्ते, बिल्ली सियार या और भी कोई तरह के जंगली जानवर के काटने से होती है। यह वायरस शरीर में घाव से होकर तंत्रिका तंत्र के जरिए धीरे-धीरे मस्तिष्क तक पहुंचता है और सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है । जब वायरस अटैक करता है,  तो इसके लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं जैसे।मांसपेशियों में झटकाबोलने या सोचने में भ्रमखाना पानी निकालने में दिक्कत पानी से डर लगना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

वैसे तो इसका इलाज नहीं है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका बचाव संभव है।

कुत्ता काटे तो घबराएं नहीं, करें ये 4 काम

अगर आपको कुत्ते ने काट लिया है, तो सबसे पहले घाव को बहते पानी और साबुन से कम से कम 10 से 15 मिनट तक धोएं।  यह पहला कदम है कि वायरस को शरीर में जाने से रोका जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसके बाद जितना जल्दी हो सके आप अस्पताल पहुंचे।  डॉक्टर घाव की गंभीरता देखकर आपको इंजेक्शन लगाएंगे।
इंजेक्शन दो तरह से लगता है।  एक स्किन के नीचे, जिसमें कुल चार डोज  पड़ती है और दूसरा मांसपेशियों में जिसमें कुल 5 डोज पड़ती है।  यह डॉक्टर द्वारा तय किया जाता है।

यह भी पढ़ें-दिनभर बैठे रहने से अकड़ जाती है कमर और घुटनों का दर्द करता है परेशान? इस देसी नुस्खे से मिलेगा आराम

3 things to do after dog bite to stay safe (2)

इसमें टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया जाता है । कुत्ते ने अगर काट लिया है तो रेबीज के साथ ही टिटनेस  का भी खतरा हो जाता है इसलिए टिटनेस का इंजेक्शन भी जरूर लगवाएं।

हमेशा याद रखें कि एक डोज से कुछ भी नहीं होता है।  जब डॉक्टर ने आपको चार से पांच डोज लगवाने की सलाह दी है, तो डॉक्टर के बताए शेड्यूल के मुताबिक आप डोज जरूर लगाए।

यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है डायबिटीज से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।