
गर्मी दस्तक दे चुकी है। अप्रैल के महीने में ही प्रचंड धूप का सामना करना पड़ रहा है। उमस और पसीने से हर कोई परेशान है। जैसे ही सुबह के 9 बजे हैं,पारा चढ़ने लगता है और एनर्जी डाउन होने लगती है। थकान चेहरे पर साफ नजर आता है। हर पल बस ऐसा लगता है कि कुछ ऐसा मिल जाए जिससे शरीर को ठंडक का एहसास हो। अगर आप भी गर्मी से ऐसे ही परेशान रहते हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। नैचुरोपैथी एक्सपर्ट और फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर जतिन चौधरी बता रहे हैं, 3 ऐसे कुदरती उपाय जो आपको गर्मियों में तरोताजा कर देंगे और खोई हुई एनर्जी भी लौट आएगी। चलिए जानते हैं।

गर्मी में शरीर में पानी की कमी होना थकान का एक बड़ा कारण है। ऐसे में नारियल पाली किसी वरदान से कम नहीं है। डॉक्टर बताते हैं कि नारियल पानी एक बेहतरीन नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक है। इसमें पोटेशियम, सोडियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये न सिर्फ शरीर में खोए हुए तरल पदार्थ की पूर्ति करते हैं, बल्कि हमारी उर्जा को बढ़ाते हैं और थकान को दूर करते हैं। तो इस गर्मी आप भी कोल्ड ड्रिंक की जगह पर एक गिलास ठंडा नारियल पानी पीजिए।
आंवला और तुलसी दोनों ही शक्तिशाली नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट हैं। डॉक्टर चौधरी के मुताबिक ये हमारे शरीर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं और ऊर्जा का संचार करते हैं। आंवला में विटामिन सी होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। वहीं, तुलसी में ऐसे रसायन मौजूद होते हैं, जो तनाव को कम करने में मदद करते हैं। आप आंवले का मुरब्बा और तुलसी की चाय का सेवन करके खुद को गर्मियों में चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं। बस, इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर या किसी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें-रात को 2 बजे तक नहीं आती है नींद और ओवरथिंकिंग करती है परेशान? इन आयुर्वेदिक उपायों से मिलेगा आराम

गर्मी में ठंडे पानी से नहाना थकान दूर करने का बड़ा ही असरदार कुदरती तरीका है। जब हम ठंडे पानी से नहाते हैं, तो हमारी रक्त वाहिकाएं पहले सिकुड़ती हैं और फिर फैलती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और शरीर तुरंत उत्तेजित महसूस करता है। गर्मी में सुबह और शाम ठंडा शॉवर जरूर लीजिए,फिर देखिए कैसे थकान गायब होती है।
यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है पीरियड के दर्द का देसी इलाज? दवाई से ज्यादा असरदार है नानी मां का यह रामबाण नुस्खा
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।