herzindagi
Stretching for neck pain

इन स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज से छूमंतर हो जाएगा गर्दन का दर्द

अगर आपको लंबे समय तक बैठे-बैठे गर्दन में दर्द की शिकायत होने लगी है तो ऐसे में आप कुछ स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को जरूर करें। इससे आपको दर्द में काफी आराम मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2024-12-01, 12:30 IST

गर्दन का दर्द एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। गर्दन के दर्द को हम सभी काफी नॉर्मल लेते हैं, लेकिन यह आपको काफी परेशान कर सकता है। गर्दन के दर्द की कई वजहें हो सकती हैं, फिर चाहे वह पूरे दिन डेस्क पर बैठने से हो, बैड पोश्चर से हो, या फिर गलत तरीके से सोना हो। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन गर्दन का दर्द आपकी डेली लाइफ को स्लो कर सकता है।

जब गर्दन का दर्द बढ़ने लगता है तो अमूमन लोग पेनकिलर का सहारा लेते हैं। जबकि महज स्ट्रेचिंग करने से भी आपको काफी आराम मिल सकता है। स्ट्रेचिंग आपकी बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाने, स्टिफनेस को कम करने और भविष्य में होने वाले दर्द को रोकने में भी मदद कर सकती है। स्ट्रेचिंग से आपको यकीनन काफी आराम मिलता है। यह दर्द से राहत पाने का एक क्विक और इफेक्टिव तरीका है। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको कुछ ऐसी ही स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको गर्दन के दर्द में काफी आराम मिलेगा।

नेक टिल्ट (Neck Tilt)  

how to relieve neck pain

नेक टिल्ट एक बेहद ही सिंपल स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज है, जिसमें आप अपनी गर्दन को साइड में झुकाती हैं। इससे मसल्स स्ट्रेच होती हैं और आपको तुरंत राहत महसूस होती है।

कैसे करें- इस स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को करने के लिए सीधा बैठें या खड़े हों। इस समय आपके कंधे रिलैक्स होने चाहिए। अब आप धीरे-धीरे अपनी गर्दन को दाईं तरफ झुकाएं, जैसे आपका कान कंधे को छूने की कोशिश कर रहा हो। करीबन 20-30 सेकंड इसी पोज़िशन में रहें। फिर गर्दन को सीधा करें और यही प्रक्रिया बाईं तरफ दोहराएं। दोनों साइड्स पर 2-3 बार करें।
अगर आप डीप स्ट्रेच करना चाहती हैं तो ऐसे में हल्के से अपने सिर पर हाथ रखकर स्ट्रेच करें।  

इसे भी पढ़ें: बॉडी वेट एक्सरसाइज करने से मिलते हैं ये गजब के फायदे

लेवेटर स्कैपुला स्ट्रेच (Levator Scapulae Stretch)

लेवेटर स्कैपुला मसल, जो गर्दन और ऊपरी पीठ के किनारों पर होती है, उसमें अक्सर आपको स्टिफनेस का अहसास होता है, जिससे लगातार गर्दन में दर्द होता है, लेकिन लेवेटर स्कैपुला स्ट्रेच से इस मसल्स में आराम मिलता है। कैसे करें-सबसे पहले सीधे बैठें। अपना सिर दाईं तरफ 45 डिग्री मोड़ें और फिर धीरे से चिन को दाईं तरफ झुकाएं, जैसे अपनी आर्मपिट को देख रहे हों। इस पोजिशन में 20-30 सेकंड रुकें और फिर दूसरी साइड दोहराएं। ध्यान दें कि स्ट्रेचिंग के दौरान आपके कंधे रिलैक्स हों। साथ ही मूवमेंट को एकदम झटके से करने की गलती ना करें।

यह विडियो भी देखें

नेक रोटेशन स्ट्रेच (Neck Rotation Stretch) 

simple neck stretches

यह भी एक सिंपल स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज है लेकिन इससे आपको काफी आराम मिलता है। कैसे करें- सबसे पहले सीधे बैठें या खड़े हों। धीरे-धीरे अपनी गर्दन को दाईं तरफ घुमाएं, ताकि आपकी चिन शोल्डर के पास जाए। 20-30 सेकंड तक इसी पोज़िशन में रहें। फिर धीरे से सिर को सीधा करें और बाईं तरफ दोहराएं। 2-3 बार करें। गर्दन को घुमाते समय खुद के साथ जबरदस्ती ना करें। जितना आराम से हो उतना ही करें।  

इसे भी पढ़ें: विंटर में आउटडोर वर्कआउट करना है बेहद जरूरी, जानिए क्यों

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।