herzindagi
how to exercise when energy level are low

लो एनर्जी होने पर भी इस तरह करें वर्कआउट

अगर आप थका हुआ फील कर रहे हैं तो यकीनन आपके लिए वर्कआउट करना आसान नहीं होगा। हालांकि, कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप लो एनर्जी होने पर भी वर्कआउट कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-18, 12:16 IST

यह तो हम सभी जानते हैं कि वर्कआउट करना या फिजिकली एक्टिव रहना हेल्दी लाइफ जीने के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन हम सभी ने कभी ना कभी ऐसी स्थिति का सामना किया है, जब बिस्तर से उठना ही कसरत जैसा लगता है। फिर ऐसे में वर्कआउट करना या जिम जाने का तो ख्याल ही मन में नहीं आता है। दरअसल, जब हम लो एनर्जी फील करते हैं तो बस आराम करना चाहते हैं। लेकिन लेटे रहना समस्या का समाधान नहीं है।

इस स्थिति में थोड़ी सी भी हरकत आपके मूड को बेहतर बना सकती है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकती है, जिससे आप अधिक एक्टिव फील करते हैं। थकान होने पर जरूरी नहीं है कि आप इंटेंस वर्कआउट ही करें। हल्की वॉक या फिर लाइट स्ट्रेचिंग करना भी पर्याप्त हो सकता है। अब सवाल यह उठता है कि लो एनर्जी फील होने पर खुद को एक्टिव किस तरह रखा जाए या फिर वर्कआउट किस तरह किया जाए। तो इसके लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

यह भी देखें- एनर्जी लेवल बढ़ाने के ये हैं नेचुरल तरीके, आप भी जानिए

स्नैक और हाइड्रेशन पर करें फोकस

Focus on snacks and hydration

कभी-कभी थकान महसूस करना डिहाइड्रेशन या भूख की वजह से भी हो सकता है। इसलिए, अगर आप लो फील कर रहे हैं तो ऐसे में एक गिलास पानी पिएं और प्री-वर्कआउट स्नैक्स जैसे केला या मुट्ठी भर नट्स खाएं। कुछ वक्त रुकें। हो सकता है कि आपको फिर एनर्जेटिक फील होने लगे। न्यूट्रिशन रिव्यूज़ में 2016 के रिव्यू से पता चलता है कि हल्का डिहाइड्रेशन भी मूड और एनर्जी लेवल को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करता है।

सेट करें छोटे गोल्स

अगर आप खुद में काफी कम एनर्जी महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में आप पूरी तरह वर्कआउट स्किप ना करें, बल्कि आप खुद को छोटे गोल्स दें। मसलन, आप खुद से कहें, “मैं 5 स्क्वैट्स करूंगा,“ या, “मैं 2 मिनट तक स्ट्रेच करूंगा।“ एक बार जब आप शुरू कर देंगे, तो आपको थोड़ा और करने का मन हो सकता है, और अगर नहीं, तो भी कोई बात नहीं। इस तरह आप खुद को अधिक एक्टिव रख पाएंगे।

करें ब्रीदिंग एक्सरसाइज

Do breathing exercises

अगर आपका शरीर थका हुआ महसूस कर रहा है और आप घर से बाहर नहीं जाना चाहती हैं तो ऐसे में ब्रीदिंग एक्सरसाइज करना अच्छा विचार हो सकता है। इससे आपको फिर से एनर्जेटिक फील करने में मदद मिल सकती है। फ्रंटियर्स इन साइकोलॉजी (2021) में पब्लिश हुई एक रिसर्च के अनुसार, डीप ब्रीदिंग से थकान कम हो सकती है और कॉर्टिसोल जैसे तनाव हार्मोन को कम करने में मदद मिल सकती है। ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने के लिए बैठ जाएं या लेट जाएं और अपनी आंखें बंद कर लें। गहरी सांस लें और 4 काउंट तक सांस अंदर लें, 4 काउंट तक रोके रखें और 6 काउंट तक सांस बाहर छोड़ें।

बेड पर करें स्ट्रेच

stretch on the bed

द जर्नल ऑफ़ स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग रिसर्च में पब्लिश हुई एक स्टडी के अनुसार, स्ट्रेचिंग से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है और मसल्स की स्टिफनेस कम होती है, जिससे आपको थकान का अहसास कम होता है। इसलिए, अगर आप उठने की ताकत नहीं जुटा पा रहे हैं, तो भी कोई बात नहीं। आप बिस्तर पर भी स्ट्रेचिंग कर सकते हैं। इससे यकीनन आप अधिक एक्टिव महसूस करेंगे।

यह भी देखें- क्या काम करते-करते आपका भी एनर्जी लेवल लो हो जाता है? एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आएंगे काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।