कम समय में करना है वजन कम तो इन फूड्स से बनाएं दूरी

अगर आप अपना वजन कम करने की जद्दोजहद में जुटी हैं तो ऐसे में आपको कुछ फूड्स को अपनी प्लेट से बाहर रखना चाहिए। इससे आपको कम समय में बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।
image

जब भी बात वजन कम करने की होती है तो अधिकतर लोगां की यही शिकायत होती है कि सब कुछ ट्राई करने के बाद भी उन्हें कुछ फायदा नहीं होता। यह तो हम सभी जानते हैं कि वेट लॉस के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी डाइट पर फोकस करें। अमूमन वजन कम करने के लिए आप तरह-तरह की डाइट फॉलो करती होंगी, लेकिन लंबे समय तक किसी डाइट पर टिके रहना काफी मुश्किल होता है और ऐसे में तेजी से वजन बढ़ने लगता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपनी रेग्युलर डाइट को ही मोडिफाई कर लें।

जी हां, अगर आप अपनी डाइट से कुछ चीजों को बाहर कर देते हैं तो इससे आपके लिए वजन कम करना काफी आसान हो जाता है। अमूमन लोग वेट लॉस जर्नी में फ्राइड या शुगरी फूड्स को खाने से बचते हैं, लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई फूड्स हैं, जो आपकी वेट लॉस जर्नी में बैरियर की तरह काम करते हैं। इसलिए आपको इनसे दूरी बनानी चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि वेट लॉस करते हुए बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आपको किन फूड्स को खाने से बचना चाहिए-

फ्लेवर्ड योगर्ट

Worst foods for weight loss

दही को वेट लॉस के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें प्रो-बायोटिक्स होते हैं। लेकिन आपको फ्लेवर्ड योगर्ट के सेवन से बचना चाहिए। दरअसल, कई फ्लेवर्ड योगर्ट में चीनी और आर्टिफिशियल फ्लेवर होते हैं, जो आपके हेल्दी स्नैक को डेजर्ट में बदल देते हैं। चीनी ना केवल आपके ब्लड शुगर को बढ़ाती है, बल्कि इससे आपका डेली कैलोरी काउंट भी बढ़ जाता है, जिसकी वजह से वजन कम करना मुश्किल हो जाता है। कोशिश करें कि आप फ्लेवर्ड योगर्ट की जगह घर पर बनी लो फैट सादा दही का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें:पीसीओएस में इन चार बातों का रखें ध्यान,आधी से ज्यादा मुश्किल हो सकती है दूर

मार्केट से खरीदा हुआ ग्रेनोला

Foods to avoid for weight loss

ग्रेनोला को अक्सर हेल्दी फूड माना जाता है और इसलिए लोग मार्केट से ग्रेनोला खरीदकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अधिकतर ग्रेनोला में चीनी, शहद और तेल भरा हुआ होता है। इसलिए, अगर आप इसे खाते हैं तो आप हमेशा ही वजन कम करने की जद्दोजहद में जुटे रहेंगे। अगर आपको ग्रेनोला खाना अच्छा लगता है तो ऐसे में आप ओट्स, नट्स और बिना चीनी के घर का बना ग्रेनोला खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:ब्लड शुगर हाई होने पर शरीर देता है ये संकेत

पैकेज्ड फ्रूट जूस

Foods that hinder weight loss

पैकेज्ड फ्रूट जूस को आपको कभी भी अपने मिड मील या स्नैकिंग का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। आपको भले ही ऐसा लगता हो कि आप एक हेल्दी ड्रिंक पी रहे हैं, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। उनमें वह फाइबर नहीं होता जो आपको एक फल खाने से मिलता है। साथ ही साथ, उनमें नेचुरल शुगर भी काफी अधिक होती है। इन पैकेज्ड फ्रूट जूस की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए इसमें केमिकल्स आदि का इस्तेमाल भी किया जाता है। कोशिश करें कि आप खुद घर पर ही फलों का रस निकालकर पाएं। हालांकि, सबसे अच्छा ऑप्शन तो पूरा फल खाना ही माना जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP