herzindagi
why c and fa is written on the sides of railway tracks know full meaning

क्या आपने कभी सोचा है रेलवे पटरियों के किनारे क्यों लिखा जाता है C/फा? जानें क्या होता है इसका मतलब

केवल ट्रेन के कोच ही नहीं, बल्कि रेलवे की पटरियों पर भी कई खास निशान और कोड लिखे होते हैं, यह निशान रेलवे कर्मचारियों और ट्रेन ऑपरेटर को समझने के लिए लगाए जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 17:58 IST

ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे से जुड़ी कई बातों की पूरी जानकारी नहीं होती।अक्सर यात्री सिर्फ टिकट देखकर अपनी बोगी ढूंढ लेते हैं और ट्रेन में बैठ जाते हैं, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें कोच के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। उदाहरण के लिए, ट्रेन के कोच पर लिखा S1, A1 या B2 का मतलब क्या है, कई लोग ऐसी आम जानकारी को भी नहीं समझ पाते। इसी तरह रेलवे ट्रैक पर लिखे साइन को समझना भी उतना आसान नहीं है। जैसे आपने कभी बार रेलवे ट्रैक के किनारे सी/फा या W/L का साइन देखा होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस साइन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

रेलवे ट्रैक पर लगे सी/फा बोर्ड का क्या अर्थ है?

  • यह शब्द पीले रंग के बोर्ड पर लिखा जाता है, ताकि दूर से ही इस पर नजर पड़ जाए।
  • यह साइन बोर्ड सुरक्षा के नजरिए से लगाया जाता है। यह ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री की सुरक्षा के लिए होता है।
  • इसका अर्थ होता है कि इस बोर्ड से आगे निकलने पर ड्राइवर को अब होर्न बजाना चाहिए।
  • यह एक तरह से अलर्ट का साइन होता है, जो ड्राइवर के लिए होता है। ड्राइवर इस बोर्ड को देखने के बाद हॉर्न बजाना शुरू कर देता है।
  • यह सीधे तौर पर क्रॉसिंग के लिए अलर्ट होता है।
  • यह साइन बोर्ड ट्रेन के क्रासिंग पॉइंट से से लगभग 250-600 मीटर की दूरी पर लगाया गया होता है।
  • इससे ड्राइवर को भी क्रासिंग का पता लग जाता है।
  • रेलवे ट्रैक से जुड़ी अनोखी जानकारी आपको हैरान कर देगी।

why c and fa is written on the sides of railway tracks know full meaning1

इसे भी पढ़ें- भारत की पहली बुलेट ट्रेन में सफर करना कितना होगा महंगा, जानें रूट- प्लेटफॉर्म और समय से जुड़ी सभी जानकारी

सी/फा की फुल फॉर्म क्या है?

  • सी का अर्थ है सीटी बजाओ, फा का अर्थ है फाटक। यह पीले रंग का बोर्ड इसलिए होता है, ताकि रात में भी अगर इसपर लाइट पड़े, तो यह चमकने लगे।
  • W/L का अर्थ Whistler Limit है। यह सी/फा का अंग्रेजी रूप है।
  • रेलवे में W/L का एक अर्थ वेटिंग लिस्ट भी होता है। यह ट्रेन में सीटों के लिए होता है।
  • रेलवे ट्रैक पर लगे W/L का अर्थ अलर्ट रहने को क्रॉसिंग पॉइंट के लिए सीटी बजाने से जुड़ा हुआ है।

यह विडियो भी देखें

Indian Railways safety boards

इसे भी पढ़ें- दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी ज्यादा फेमस है कर्नाटक का हुबली जंक्शन, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।