herzindagi
how to identify your train and coach easily this diwali

दिवाली पर पहली बार ट्रेन से सफर करने जा रही हैं, तो टिकट से लेकर कोच तक पहचानने का सबसे आसान तरीका जानें यहां

दिवाली के समय प्लेटफॉर्म पर जाकर सही कोच खोजना और उसमें चढ़ना आसान नहीं होता। भीड़ की वजह से सामान संभालना और उसे लेकर ट्रेन तक पहुंचना और भी बड़ी चुनौती है।
Editorial
Updated:- 2025-09-29, 17:51 IST

त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में पहली बार ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए यात्रा और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है। वह रेलवे स्टेशन और ट्रेन कोच के बारे में पूरी जानकारी नहीं जानते हैं और भीड़ भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में सही ट्रेन और कोच में बैठना उनके लिए एक मुसीबत का काम हो जाता है। स्टेशन पर कदम रखते ही चारों तरफ लोगों की भीड़ दिखाई देती है, कोई ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ रहा है, 5 घंटे पहले ही स्टेशन पर पहुंचकर जगह लेकर बैठा है। अगर आप भी पहली बार ट्रेन से सफर करने वाली हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन से और कोच से जुड़ी जरूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

दिवाली पर ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी जानकारी

  • आपके लिए अच्छा यह होगा कि आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करें। ऐसा करने, से आपको फोन पर ट्रेन की जानकारी मिलती रहेगी।
  • अगर आपके पास वेटिंग लिस्ट टिकट है, तो रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले PNR स्टेटस जरूर चेक कर लें। क्योंकि, बिना टिकट के आप सफर नहीं कर सकती।
  • ध्यान रखें कि टिकट पर आपकी ट्रेन का नाम और नंबर लिखा होता है। अगर आप नाम से ट्रेन नहीं पहचान पा रही हैं, तो नंबर से इसकी पहचान कर सकती हैं। समय-समय पर रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट भी होती है और स्क्रीन पर भी इसकी जानकारी मिलती है।
  • प्लेटफॉर्म नंबर आप रेलवे काउंटर से पता कर सकती हैं। इसके अलावा स्क्रीन पर आ रही जानकारी को पढ़कर भी आप रेलवे स्टेशन के बारे में पता कर सकती हैं।
  • त्योहारों में ट्रेन लेट या प्लेटफार्म बदलने की संभावना रहती है, इसलिए ऐप या स्टेशन पर होने वाली अनाउंसमेंट का खास ध्यान रखें वरना ट्रेन छूट जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Maharaja Express Routes & Facility: भारत की 'महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन' में मिलती है ऐसी लग्जरियस सुविधाएं कि 5 Star Hotel भी लगेगा फिका, President द्रौपदी मुर्मू ने भी किया सफर

how to identify your train and coach easily this diwalis

  • कोच पहचानने का आसान तरीका
  • रेलवे स्टेशन पहुंच गई हैं और ट्रेन भी आपके सामने खड़ी है, तो कोच कैसे पहचानें यह कई यात्रियों के लिए मुश्किल होता है।
  • इसके लिए आप पहले अपनी टिकट पर देखें, अगर S लिखा है, तो यानी आपने स्लीपर कोच में टिकट बुक की है।
  • अगर AC लिखा है, तो यानी एसी सफर होगा।
  • A और B का साइन भी एसी कोच ही होता है।
  • GS का मतलब जनरल कोच होता है।

इसे भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

how to identify your train and coach easily this diwalias

  • पहले आप कोच की पहचान कर लें। इसके बाद उस कोच में आप अपनी सीट नंबर पर आसानी से बैठ जाएंगी। सींट नंबर की पहचान करना आसन होता है। 
  • LB - नीचे वाली सीट
  • UB- ऊपर वाली सीट
  • MB- बीच वाली सीट
  • SL- साइन नीचे वाली सीट
  • SU- साइड ऊपर वाली सीट

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।