herzindagi
image

ट्रेन के B1 और 3AC कोच को समझने में यात्री क्यों हो रहे हैं परेशान, जानें कारण और अंतर

जब हम ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC की ऐप खोलते हैं, तो वहां आपको SL, 3AC, 3E और 1AC कोच जैसे ऑप्शन नजर नहीं आते। ऐसे में B1 कोच का अर्थ क्या है, लोग नहीं समझ पाते।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 13:39 IST

जो लोग ट्रेन से बहुत कम सफर करते हैं, उनके लिए ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर रेलवे स्टेशन पर कोच की पहचान करने में भी दिक्कत आती है। इसमें टिकट कैसे बुक करें, कौन सा कोच सही है, बुकिंग के बाद कौन सी ट्रेन पकड़नी है, सीट कंफर्म हुई या नहीं, ऐसी कई चीजें हैं जो ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को समझ नहीं आती। IRCTC की वेबसाइट या ऐप खोलते ही इतने सारे ऑप्शन सामने आ जाते हैं कि समझ नहीं आता कहां से शुरू करें, कई लोग टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन टिकट मिलने के बाद उसमें लिखे कोड उन्हें समझ नहीं आते। इसी तरह लोगों को B1 और 3AC कोच में अंतर नहीं समझ आता। अगर आप भी दोनों के बीच अंतर समझ नहीं पा रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दोनों के बीच अंतर को विस्तार से बताएंगे।

3AC कोच और B1 कोच में क्या अंतर है?

3AC कोच यानी एयर कंडीशनिंग सुविधा वाला कोच, जिसमें आपको ठंड में हीटर और गर्मी में एसी की सुविधा मिलती है। जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करने जाती हैं, तो आपको 3AC कोच का ही ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको 2 साइड बर्थ (ऊपर और नीचे) और दूसरी तरफ 6 बर्थ (ऊपर, बीच और नीचे) होते हैं।

  • अगर आप पहली बार सफर कर रही हैं और बजट में एसी कोच में सफर करना चाहती हैं, तो 3AC कोच में बुकिंग करवा सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि 3AC कोच में टिकट बुक करने का मतलब यह नहीं है कि आपकी टिकट पर 3AC लिखा होगा। हर कोच में स्लीपर, 3AC कोच और 1AC जैसे क्लास के लिए अलग-अलग कोच नंबर होते हैं। अगर आप ट्रेन से कम सफर करती हैं, तो आपको कैंसिलेशन चार्ज के बारे में भी पता होना चाहिए। 

इसे भी पढे़ं- IRCTC का नया टिकट कैंसिलेशन चार्ज नियम क्या है? जानें 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलेगा रिफंड

what is difference between 3ac and b1 coach in train1

B1 क्या है?

B1 एक कोच नंबर है, यह नंबर उन यात्रियों को मिलता है, जो ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान 3AC का ऑप्शन चुनते हैं।

  • B1 = पहला 3AC कोच
  • B2 = दूसरा 3AC कोच
  • B3 = तीसरा 3AC कोच

इस तरह कई ट्रेनों में B1 से लेकर B7 तक 3AC क्लास के कोच लगे होते हैं। इसलिए, अगर आप ट्रेन टिकट 3AC कोच में बुक करवा रही हैं, तो ध्यान रखें कि आपको टिकट पर B1 से लेकर B7 या B10 तक किसी भी डिब्बे में टिकट मिल सकती हैं। जब आप रेलवे स्टेशन पर जाएंगी, तो वहां खड़ी ट्रेन पर भी 3AC की जगह, B1 और B2 जैसे डिब्बे ही नजर आएंगे। यह कोड ट्रेन के कोच पर लिखा होगा।

इसे भी पढ़ें- October Tour Packages: अक्टूबर खत्म होने से पहले बुक कर लें 30 हजार वाले ये 3 टूर पैकेज, खाना-रहना और घूमने के लिए गाड़ी भी दे रहा है IRCTC

what is difference between 3ac and b1 coach in trainsdf

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- irctc, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।