herzindagi
which is the biggest railway station in gujarat know platforms list and facility

गुजरात के इस रेलवे स्टेशन को क्यों कहा जाता है सबसे बड़ा? जानें सुविधाओं से लेकर प्लेटफॉर्म तक सभी जरूरी जानकारी

गुजरात में सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में आपको हर तरह की सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। यहां आपको साफ-सुथरे वॉशरूम, फूड प्लाजा, बुकिंग काउंटर और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा भी मिलती है।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 14:32 IST

ट्रेन से सफर करना भारत में केवल एक जरिया नहीं है, यह अब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इसे भारत की लाइफ लाइन भी माना जात है, क्योंकि अब इसके बिना सफर करना आसान नहीं होगा। हर दिन हजारों-लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, क्योंकि यह सस्ता साधन होने के साथ-साथ लंबी दूरी के सफर को भी आसान बनाता है। आम आदमी फ्लाइट या कैब से लंबी दूरी तय नहीं कर सकता। क्योंकि, उसके पास फ्लाइट की टिकट पर खर्च करने के लिए इतने पैसे नहीं है। यही कारण है कि भारत के रेलवे नेटवर्क को भारत की लाइफलाइन माना जाता है। हर शहर में एक ऐसा रेलवे स्टेशन जरूर बनाया गया है, जिससे आपको बड़े शहरों के लिए ट्रेन मिलना आसान रहता है। ऐसा एक रेलवे स्टेशन गुजरात में भी है। इस रेलवे स्टेशन से आप देशभर के कई बड़े शहरों के लिए ट्रेन ले सकती हैं। इसे शहर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

गुजरात में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

  • अहमदाबाद जंक्शन, गुजरात में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन माना जाता है। इसे भारत के सबसे बिजी रेलवे स्टेशन में से एक भी माना जाता है।
  • इस स्टेशन को लोग कालूपुर रेलवे स्टेशन के नाम से भी जानते हैं।
  • इसका निर्माण 20 जनवरी 1863 में यह आम लोगों के लिए खुला था। पहली ट्रेन यहां से 20 जनवरी को चली थी।
  • अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कुल 12 प्लेटफॉर्म है। यहां अभी 3 बुलेट ट्रेन चलाने के लिए भी तैयारी चल रही है।
  • यहां से ही भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलने वाली है। यह अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी। इसके लिए 508 किलोमीटर लंबा रूट तैयार किया जा रहा है।

which is the biggest railway station in gujarat know platforms list

अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन की खासियत

  • इस रेलवे स्टेशन पर आपको एयरपोर्ट की तरह हैंड-पुश लगेज ट्रॉली की सुविधा भी शुरू की गई है। इसमें आप अपना लगेज डालकर ट्रेन तक ले जा सकती हैं। इस तरह की सुविधा एयरपोर्ट पर मिलती है।
  • रेलवे स्टेशन पर नई IRCTC रिटायरिंग रूम सुविधा भी मिल रही है। अगर आपकी ट्रेन आधी रात में आपको पहुंचा रही है, तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आप इन रूम सुविधा में रात गुजारने का प्लान कर सकती हैं। यहां आपको 3-स्टार होटल जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी। इनका प्राइस लगभग 1500 रुपये से 5000 रुपये तक है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-गुजरात में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह, आप भी बनाएं घूमने का प्लान

which is the biggest railway station in gujarat know platforms list and facilit

  • प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा भी अच्छी है। सबसे खास बात यह है कि जब भी इसमें कोई खराबी आती है, तो तुरंत इसे ठीक करवाने का काम शुरू हो जाता है।
  • एसी वेटिंग रूम की सुविधा भी मिलती है, जिसमें आप ट्रेन के आने तक वेट कर सकती हैं। इसके अलावा इन वेटिंग रूम के साइड में अच्छे फूड स्टॉल भी हैं, जो खाने की अच्छी सुविधा देते हैं।
  • किसी भी ट्रेन के आने से पहले रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट होती है और यहां बड़े-बड़े डिस्प्ले लगाए गए हैं, जहां से आप अपनी ट्रेन के समय और प्लेटफार्म के बारे में समझ सकती हैं।
  • अहमदाबाद गुजरात में घूमने के लिए अच्छी जगह में से भी एक है।

इसे भी पढ़ें-गुजरात के जामनगर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये तीन जगह

which is the biggest railway station in gujarat know platforms

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, indian railwy info

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।