Festival Season: त्योहारों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना न भूलें

Train Saftey Tips: त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में भीड़ बहुत होती है। अगर ट्रेन यात्रा के दौरान कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो नहीं करते हैं, तो परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।

about train travel tips to keep in mind during festival season

Train Travel Tips During Festival Season: अगर यह बोला जाए कि भारतीय लोगों की जान त्योहारोंमें भी बसती है तो फिर गलत बात नहीं है। नवरात्र, दिवाली और छठ पूजा आदि भारतीय त्यौहारों की धूम हर घर में होती है।

भारत में ऐसे करोड़ों ऐसे लोग हैं जो दो पैसा कमाने के लिए घर से बाहर किसी अन्य शहर या राज्य में रहते हैं। जो लोग घर से दूर कमाने के लिए जाते हैं, वो त्यौहारों में घर जाना बहुत सकते हैं।

भारतीय लोग त्यौहार में ट्रेन से यात्रा करना काफी सही मनाने हैं, क्योंकि ट्रेन की यात्रा सुरक्षित और सस्ती भी होती है। यह अक्सर देखा जाता है कि त्यौहार के समय ट्रेन में बहुत भीड़-भाड़ होती है और कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो नहीं करने की वजह से सफर में परेशानी भी होने लगती है।

अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो फिर यात्रा करने से पहले इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना कतई न भूलें।

बिना टिकट यात्रा न करें

things to keep in mind during festival season

यह अक्सर देखा जाता है कि फेस्टिवल सीजन के समय एक-दो लोग नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में लोग बिना टिकट ट्रेन में चढ़ जाते हैं। कई लोग वेटिंग टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं, जिसके चलते ट्रेन में हद से अधिक भीड़ हो जाती है।

ऐसे में अगर आप भी त्यौहारों के सीजन में बिना टिकट यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। अगर आप बिना टिकट यात्रा करते हैं, तो पहली चीज कि जुर्माना भरना पड़ सकता है और दूसरी चीज कि आपको बिना सीट ही यात्रा करनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें:Indian Railway: वैष्णो देवी जाने के लिए अब नहीं होगी दिक्कत, इंडियन रेलवे द्वारा शुरू की गई हैं 2 स्पेशल ट्रेन

अधिक सामान लेकर यात्रा न करें

train safety rules

यह अक्सर देखा जाता है कि उत्तर प्रदेश, बिहार या झारखण्ड के लोग जब नवरात्र, दिवाली या छठ पूजा में घर के लिए जाते हैं, तो एक-दो सामान नहीं बल्कि, दर्जन के अधिक सामान साथ लेकर जाते हैं।

फेस्टिवल सीजन में कई बार ट्रेन में इस कदर भीड़ रहती है कि सामान तक रखने की जगह नहीं मिलती है। कई बार यह भी देखा जा चुका है कि जगह की कमी के चलते ट्रेन के बाथरूम में भी सामान रख देते हैं। ऐसे में अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में कुछ अधिक सामान लेकर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो मुसीबत में फंस सकते हैं।(रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट?)

बच्चों का खास ध्यान रखें

अब तक दो पॉइंट पढ़ने के बाद आपको मालूम चल चुका होगा कि फेस्टिवल सीजन में यूपी और बिहार की ट्रेनों में किस कदर भीड़ होती है। ऐसे में अगर आप बच्चों के साथ फेस्टिवल सीजन में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको बच्चों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह अक्सर देखा जाता है कि भीड़-भाड़ में बच्चे बहुत जल्दी खो जाते हैं।

अपने सामान का अच्छे से ध्यान रखें

train travel tips

त्यौहार में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो फिर आपको अपने सामान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। त्यौहारों के सीजन में हर दिन यह खबरें आती रहती हैं कि ट्रेन में इस व्यक्ति उस व्यक्ति का सामान चोरी हो गया। ऐसे में आप अपने सामान का जरूर ध्यान रखें।

सामान का ध्यान रखने के साथ-साथ त्यौहारों में कीमती सामान पहनकर काफी भी ट्रेन में सफर न करें। कई चोर इस ताक में बैठे रहते हैं कि कोई कीमती सामान पहनकर ट्रेन में बैठे और चुरा लें।

इसे भी पढ़ें:लंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स

इन टिप्स का भी रखें ध्यान

  • नवरात्र, दिवाली या छठ पूजा में घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो त्यौहार से 1-2 सप्ताह पहले ही घर के लिए निकल जाए।
  • ट्रेन पकड़ने के लिए आप कुछ घंटा पहले ही रेवले स्टेशन पर पहुंच जाए ताकि अपनी सीट पर जल्दी बैठ सकें।(टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब)
  • अगर कोई सफर में कुछ भी खाने के लिए दे तो आप उसे न खाए। घर से निकलने से पहले ही सफर के लिए खाना पैक कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP