बच्चों के साथ थाईलैंड समर वेकेशन में जरूर करें ये चीजें

अगर आप इस गर्मी बच्चों के साथ थाईलैंड घूमने का प्लॉन कर रही हैं तो आपको वहां पर कुछ चीजों का लुत्फ जरूर उठाना चाहिए। जानिए इस लेख में। 

you can do with kids in thailand in hindi

इंडिया से बाहर जब कहीं घूमने की बात होती है तो अक्सर लोग थाईलैंड जाना अधिक पसंद करते हैं। यकीनन यह एशिया में मोस्ट पॉपुलर हॉलिडे डेस्टिनेशन है। यूं तो थाईलैंड को इसके मंदिरों व फ्लोटिंग मार्केट के लिए जाना जाता है। लेकिन अगर आप यहां पर हैं तो वाइल्डलाइफ सफारी से लेक एंटरटेनमेंट पार्क में खूब सारी मस्ती कर सकते हैं।

यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आप फैमिली ट्रिप प्लॉन कर सकते हैं। खासतौर से, थाईलैंड में बच्चों के साथ करने के लिए काफी कुछ है, जो आपकी छुट्टियों को यादगार बनाने में मददगार होगी। हो सकता है कि आपको इस विषय में अभी जानकारी ना हो, तो चलिए इसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

जिपलाइन से देखें जंगल के नजारे

Thailand places

अगर आप बच्चों के साथ थाईलैंड आई हैं और कुछ मजेदार व एडवेंचर्स करना चाहती हैं तो ऐसे में जिपलाइन की मदद से जंगल की खूबसूरती को निहारना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। यह एक ऐसा एक्सपीरियंस है, जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने महसूस नहीं किया होगा।

इसे जरूर पढ़ें-थाईलैंड की जिराफ वीमेन दिखती हैं बिल्कुल अलग, जानें उनके बारे में

थाईलैंड में चियांग माई खूबसूरत पहाड़ियों और जंगलों का घर है। इन इलाकों की खूबसूरती को आप जिपलाइनिंग के जरिए आसानी से देख सकते हैं। यूं तो आपने कई बार जिपलाइनिंगकी होगी, लेकिन यहां पर आपको एक अद्भुत अनुभव होगा।

करें बैम्बू राफ्टिंग

अगर आपको और आपकी फैमिली को वाटर एडवेंचर करना काफी अच्छा लगता है तो ऐसे में आप यहां पर बैम्बू राफ्टिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। चियांग माई का माई वांग जिला अपने साफ पानी और खूबसूरत पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यहां पर आप बैम्बू से बनी राफ्ट को किसी गाइड की मदद से आसानी से चला सकते हैं। साफ पानी में बैम्बू राफ्टिंग करने का मजा कुछ और भी होता है। आसपास के खूबसूरत नजारे आपको असीम शांति का अनुभव प्रदान करेंगे।

वॉटरफॉल के नीचे करें मस्ती

things you can do with kids in thailand ()

पानी से खेलने का अपना एक अलग ही आनंद होता है और थाईलैंड आपको यह अनुभव भी करवाता है। इरावन नेशनल पार्क तेनासेरिम हिल्स रेंज में बसा हुआ है, जिसमें हरे-भरे तालाब वाले 7 स्तरीय वॉटरफॉल हैं। आप इन वॉटरफॉल के नीचे नहा सकते हैं या फिर स्विमिंग कर सकते हैं।

अगर आप बच्चों के साथ यहां पर जाते हैं तो यकीनन आपकी पूरी फैमिली को काफी मजा आएगा। इतना ही नहीं, आप नेशनल पार्क के अंदर की गुफाओं को भी चुपके से देख सकते हैं।

ड्रीम वर्ल्ड थीम पार्क में घूमें

अगर थाईलैंड में बच्चों के साथ घूमने की बात होती है तो ऐसे में ड्रीम वर्ल्ड थीम पार्क में घूमना शायद सबसे अच्छी चीजों में से एक हो। यह एक एंटरटेनमेंट पार्कहै, जहां पर बच्चे कई बेहतरीन एक्टिविटीज को कर सकते हैं। इस तरह वह अपने सपनों की उड़ान आसानी से भर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Thailand Trip पर बचाने हैं 20 हजार से ज्यादा तो जानिए कुछ काम के हैक्स

सिंड्रेला के साथ डांस करने से लेकर रोलर कोस्टर और एंटीक कारों की सवारी पर उन्हें बेहद ही आनंद आएगा। यहां पर स्थित स्नो टाउन में असली बर्फ से खेलना और स्नोमैन बनाने का लुत्फ भी वे उठा सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP