image

ब्लू पॉटरी से लेकर लाख की चूड़ियों तक, जयपुर जा रही हैं तो सस्ते में खरीद लें ये चीजें

अगर आप जयपुर जा रही हैं, तो टूर‍िस्‍ट प्‍लेस पर घूमने के अलावा मार्केट का रुख भी जरूर कर लें। यहां आपको सस्‍ते में कई सामान आराम से म‍िल जाएंगे। ब्लू पॉटरी से लेकर लाख की चूड़ियों तक, यहां कम रेट में म‍िलते हैं। जो भी जयपुर आता है, इन चीजों की खरीदारी क‍िए ब‍िना वापस नहीं लौटता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 16:29 IST

राजस्‍थान की ग‍िनती भारत के सबसे खूबसूरत राज्‍या में होती हैं। यहां ऐसे कई शहर है, जो न केवल खूबसूरत हैं, बल्‍क‍ि खरीदारी के ल‍िए भी बेस्‍ट माने जाते हैं। जयपुर की बात करें तो यहां स‍िर्फ क‍िले और महल ही नहीं, बाजार भी घूमने लायक होते हैं। यहां आपको सस्‍ते में कई सारी चीजें आराम से म‍िल जाएंगी। बस आपको मोलभाव करना आना चाह‍िए।

आपको बता दें क‍ि जयपुर अपने शानदार हैंडिक्राफ्ट और ट्रेड‍िशरनल चीजों के लिए पूरी दुन‍िया में मशहूर है। अगर आप जयपुर घूमने की प्लानिंग कर रही हैं और शॉपिंग का पूरा मजा लेना चाहती हैं, तो यहां मिलने वाले कुछ खास आइटम्स जरूर खरीदें। ये आपको कम रेट में और अच्‍छी क्‍वाल‍िटी में म‍िल जाएंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं क‍ि आप यहां से क्‍या-क्‍या खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं-

ब्लू पॉटरी

ब्लू पॉटरी जयपुर की पहचान मानी जाती है। व्‍हाइट बेस पर नीले रंग की खूबसूरत डिजाइन वाली ये पॉटरी घरों को डेकोरेट करने के ल‍िए एकदम परफेक्ट रहती है। आप यहां से मग, प्लेट, फ्लॉवर पॉट, बाउल, ट्रे और डेकोरेशन पीस खरीद सकती हैं।

blue pottery

यह भी पढ़ें- Oxidized Earrings Latest Design: शाद‍ियों में हर ड्रेस के साथ मैच करेंगी ये ऑक्‍सीडाइज्‍ड इयरर‍िंग्‍स, देखें ट्रेंड‍िंग ड‍िजाइंस

ब्लॉक प्रिंटेड कपड़े और दुपट्टे

जयपुर के ब्लॉक प्रिंट और बंधानी काम की तो पूरे भारत में डिमांड है। यहां पर कॉटन सूट, दुपट्टे, कुर्ते और बेडशीट्स बहुत अच्छे रेट में मिल जाते हैं।

मीनाकारी और कुंदन ज्वेलरी

अगर आपको ज्‍वेलरी का शौक है और कुछ रंग-बिरंगी मीनाकारी वर्क वाली ज्वेलरी कीम तलाश में है, तो आप जयपुर में ये ले सकती हैं। ये जयपुर की खास पहचान हैं। कुंदन सेट, नेकलेस, झुमके, ईयररिंग्स जैसी चीजें शादी और फेस्टिव लुक में बहुत खूबसूरत लगती हैं।

मोजड़ी या जूती

राजस्थान की ट्रेड‍िशनल जूत‍ियां पहनने में कंफर्टेबल और ट्रेंडी होती हैं। स्टाइल के लिए इन्हें कॉटन सूट, लहंगा या जींस के साथ भी पहन सकती हैं।

लाख की चूड़ियां

लाख की चूड़ियां जयपुर आने वाली हर महिला के लिए बेस्ट शॉपिंग आइटम हैं। आप इसे नॉर्मल से लेकर हैवी डिजाइन तक में खरीद सकती हैं। सहां आपको ये सस्ते में मिल जाते हैं।

lac bangles

गोटा-पट्‌टी और एम्ब्रॉयडरी टेक्सटाइल्स

जयपुर का गोटा-पट्‌टी वर्क शादी और तीज-त्योहारों में खूब पसंद की जाती है। दुपट्टे, ब्लाउज पीस, साड़ियां और लहंगे यहां से खरीदना अच्छा रहता है। अगर आपको शादी ब्‍याह में जाना है तो यहां से शॉप‍िंग कर सकती हैं।

इन बातों पर दें ध्‍यान

  • खरीदारी से पहले दाम जरूर पूछें।
  • मोलभाव भी करें।
  • सेफ पैकिंग जरूर करवाएं।
  • कपड़े और ज्वेलरी खरीदते समय क्‍वाल‍िटी देख लें।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में कहां मिलेगी असली Pearl Jewellery? हर महिला को मालूम होने चाह‍िए इन 6 बाजारों के नाम

तो अगर आप जयपुर जाने की प्‍लान‍िंग कर रहीं हैं, तो इन चीजों की शॉप‍िंग कर सकती हैं। ये आपको कम रेट में आराम से म‍िल जाएंगे। घर लौटने पर ये सामान आपको हमेशा जयपुर की याद दिलाएंगे। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।