Thailand Trip पर बचाने हैं 20 हजार से ज्यादा तो जानिए कुछ काम के हैक्स

थाईलैंड उन इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स में से एक है जहां भारतीय टूरिस्ट बहुत होते हैं। वहां जाकर अगर पैसे बचाने के कुछ ट्रिक्स पता चल जाएं, तो शायद आपकी जर्नी और भी बेहतर होगी। 

 
How to Save money during thailand travel

अगर आपसे पूछा जाए कि भारतीयों के लिए कौन से इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन अच्छे होते हैं, तो शायद सबसे पहले थाईलैंड का नाम आएगा। सस्ता, सुंदर और टिकाऊ डेस्टिनेशन जहां जाने के लिए बैंक अकाउंट खाली करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हाल ही में मैं थाईलैंड ट्रिप पर होकर आई हूं और अपने एक्सपीरियंस से कह सकती हूं कि जितना खर्च अमूमन इस ट्रिप पर होता है यह देश उससे ज्यादा सस्ता है। बस आपको पैसे बचाने के कुछ हैक्स पता होने चाहिए।

थाईलैंड ट्रिप पर ना सिर्फ ट्रैवल एक्सपेंस बचाए जा सकते हैं, बल्कि कई स्कैम्स से भी बचा जा सकता है। चलिए आज आपको थाईलैंड ट्रिप से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।

ट्रैवल एक्सपेंस कैसे बचाएं?

कितना सेव कर सकते हैं- 5 से 15 हजार

एक बार फ्लाइट्स और होटल आदि बुक हो जाएं, तो ट्रैवल एक्सपेंस के कारण ही सबसे ज्यादा खर्च होता है। ऐसे में अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो ये टिप्स बहुत काम के साबित हो सकते हैं।

hacks for thai travel

इसे जरूर पढ़ें- इन 5 कारणों से फुकेत साबित हो सकता है बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन

इंटरसिटी ट्रैवल

इंटरसिटी ट्रैवल के लिए बस टिकट बुक करें। अगर आपको पटाया और फुकेत के बीच कहीं जाना है, तो अमूमन ट्रैवल एजेंसी पटाया से बैंकॉक तक आपको बाय रोड भेजेंगी और वहां से फुकेत की फ्लाइट करवाएंगी। इसकी जगह आप बस रूट लेकर फुकेत के पास मौजूद कई शहरों तक जा सकती हैं। इसके बाद वहां से फुकेत के लिए समुद्री रास्ता ले सकती हैं। इससे आपके बहुत सारे पैसे बचेंगे। पटाया या बैंकॉक से कई तरह की नाइट बस चलती हैं। आपको एक रात का होटल का किराया भी नहीं देना होगा और फ्लाइट टिकट का पैसा भी काफी बचेगा।

अगर बड़ा ग्रुप है, तो आप पर्सनल ट्रैवलर भी कर सकती हैं जो ऑनलाइन बुक की जा सकती हैं।

thai issues and travel

टुकटुक की जगह ऑनलाइन राइड्स

थाईलैंड के टुकटुक बहुत फेमस हैं और ये आपको किसी भी जगह पर मिल जाएंगे। दिक्कत यह है कि टुकटुक टूरिस्ट्स से बहुत ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं। पास की जगह जाने के लिए भी वो 200-500 भात (थाई करेंसी, 1 भात=2.42 भारतीय रुपये) तक मांग सकते हैं जो भारतीय करेंसी में 1000 रुपये तक होंगे। ऐसे में Grab, Ola जैसी बाइक सर्विस चुनें जो उसी जगह आपको 50 भात से भी कम में पहुंचा देंगी। आप अपनी पर्सनल बाइक भी हायर कर सकती हैं। जिस तरह से गोवा में आप बाइक या स्कूटी लेकर घूम सकती हैं, वैसी ही सुविधा थाईलैंड में भी है। आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपके कितने पैसे बच गए हैं।

thailand travel and tips

फूड में बचत

थाईलैंड में बहुत क्यूट और इंस्टाग्राम वर्दी कैफे हैं और कभी-कभी जाना भी चाहिए। पर हमेशा कैफेज में खाना सही नहीं है। इसके लिए आप थाईलैंड का स्ट्रीट फूड ट्राई कर सकती हैं। मेरी ट्रिप में शुरुआती दो दिनों में इसी कारण बहुत पैसे खर्च हो गए। आप कैफे विजिट कर सिर्फ एक कोई डिश ऑर्डर कर अपना पेट बाहर मौजूद स्ट्रीट फूड से भर सकती हैं। कैफे में खाई गई पैड थाई 500 भात की थी और बाहर स्ट्रीट मार्केट में खाई गई पैड थाई की कीमत 50 भात थी।

इसे जरूर पढ़ें- थाईलैंड घूमने वालों के लिए IRCTC का 4D/3N का बेहतरीन तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

स्कैम्स से बचने के टिप्स

कितने पैसे बचाए जा सकते हैं- 5 से 10 हजार

थाईलैंड में कई तरह के स्कैम्स होते हैं। यह मैंने पर्सनली महसूस किया है। इन स्कैम्स के कारण ही आप बहुत सारे पैसे खो सकते हैं।

thailand various places

होटल स्कैम

थाईलैंड में कई होटल आपसे पहले ही सिक्योरिटी मांगते हैं। इसके बाद आप कमरे में जाते हैं, ट्रिप एन्जॉय करते हैं, लेकिन चेकआउट के समय आपको पता चलता है कि होटल के कमरे की कोई चीज टूट गई है और उसका चार्ज आपसे लिया जा रहा है। कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक केटल स्कैम काफी वायरल हुआ था जिसमें होटल्स आपको टूटी हुई इलेक्ट्रिक केटल के लिए चार्ज करते थे। इससे बचने के लिए जब भी वहां जाएं, तब हर चीज का वीडियो ले लें। आने वाले समय में यह आपके काम आ सकता है।

जेट स्की स्कैम

इस स्कैम की जानकारी आपको कई ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स भी दे देंगे। आप वाटर स्पोर्ट्स करने जाते हैं, जेट स्की से वापस आते हैं और जेट स्की में कोई डिफेक्ट निकलता है। आपको उसके लिए जिम्मेदार माना जाता है और आपसे हजारों भात ले लिए जाते हैं। इससे बचने के लिए भी वीडियो ट्रिक काम आएगी।

बुकिंग करवाते समय सेविंग्स

कितना बचा सकते हैं- 5 से 10 हजार

बुकिंग करवाते समय आप कोशिश करें कि होटल रूम वाकिंग स्ट्रीट (Walking Street) से 15-20 मिनट की दूरी पर हो ताकि आप पैदल जा सकें। ऐसे में एक एवरेज होटल आपको कम दाम पर तो मिलेगा ही, साथ ही इंटरसिटी ट्रैवल का पैसा भी बचेगा। दरअसल, थाईलैंड के लगभग हर शहर में एक वाकिंग स्ट्रीट होती ही है। कम से कम पटाया, बैंकॉक, फुकेत, कराबी जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर तो है ही।

ये सारे टिप्स मेरे पर्सनल ट्रैवल एक्सपीरियंस के आधार पर बताए गए हैं। अगर आपके भी कुछ टिप्स हैं, तो उन्हें हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

All the images are exclusive

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP