बच्चों के साथ राजस्थान में जरूर करें ये चीजें

अगर आप बच्चों के साथ राजस्थान घूमने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप वहां पर कुछ चीजें कर सकते हैं। जानिए इस लेख में।

traveling rajasthan with kids ()

जब भी आप बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का मन बना रही हैं तो उसके लिए सही तरह से प्लानिंग करने की जरूरत होती है। बच्चों के साथ बाहर जाना इतना आसान नहीं होता है। आपको ऐसी जगह को चुनना होता है, जहां पर बच्चे काफी एन्जॉय कर सकें। अगर आप बच्चों के साथ घूमना चाहते हैं तो ऐसे राजस्थान जाना यकीनन एक अच्छा आइडिया होगा।

राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जिसमें सभी उम्र के लोग अपने-अपने तरीके से आनंद ले सकते हैं। राजस्थान घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल तक का माना जाता है। यहां पर आप बच्चों के साथ कुछ बेहतरीन एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं-

रणथंभौर नेशनल पार्क में करें टाइगर सफारी

Tiger

अगर आप बच्चों के साथ राजस्थान(राजस्थान ट्रैवल टिप्स) जा रही हैं और उन्हें एक अलग एक्सपीरियंस देना चाहती हैं तो ऐसे में आप रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी करें। रणथंभौर नेशनल पार्क का मुख्य आकर्षण बंगाल के बाघ हैं। टाइगर सफारी करते हुए आप उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं। इसके अलावा बच्चे यहां पर बंदर, हिरण, मोर, मगरमच्छ और विभिन्न प्रकार के पक्षियों को भी देख सकते हैं। साथ ही साथ, रास्ते में आप प्रसिद्ध रणथंभौर किले पर चढ़ सकते हैं जिसे 10वीं शताब्दी में बनाया गया था।

जयपुर के आमेर किले में करें हाथी की सवारी

आमेर का किला जयपुर में है और इसका अपना एक अलग ऐतिहासिक महत्व है। जब आप बच्चों के साथ राजस्थान में हैं तो आपको यहां पर भी जरूर आना चाहिए। बता दें कि इस किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ था। इस किले के कमरे बेहद खूबसूरत और अनोखे हैं। इस किले का मुख्य आकर्षण शीश महल है। आपके बच्चे किले के नीचे से आंगन तक हाथी की सवारी का आनंद भी ले सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - 40 हजार से कम में प्लान करें Bali ट्रिप

पिछोला झील में करें बोटिंग

पिकोला झील उदयपुर में है। यह 1362 ई. में निर्मित एक कृत्रिम मीठे पानी की झील है। बच्चों के साथ इस झील में बोटिंग करने का अपना एक अलग ही महत्व है। झील में बोटिंग करते हुए आप उदयपुर शहर की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, वे झील के किनारे खेल सकते हैं और अपने पसंदीदा स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं।

राजस्थान में देखें कठपुतली का खेल

cutputli

अगर आप बच्चों के साथ राजस्थान (राजस्थान टूर) जाएं और कठपुतली का खेल ना देखें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इसे लकड़ी से बनाया जाता है और पेंट व कपड़ों से सजाया जाता है। कठपुतली का खेल राजस्थान में बहुत ही प्रसिद्ध है। कठपुतली के जरिए राजस्थान की लोक कथाओं को पेश किया जाता है। यहां पर आप ना केवल कठपुतलियां देख सकते हैं, बल्कि उन्हें खरीद भी सकते हैं। बच्चों को कठपुतली देखने में यकीनन काफी आनंद आएगा।

इसे जरूर पढ़ें - IRCTC लेकर आया है जनवरी 2024 के लिए खास टूर पैकेज, इस तरह कर पाएंगे 7 दिनों का ट्रिप प्लान

केवलादेव नेशनल पार्क में करें बर्ड वॉचिंग

केवलादेव नेशनल पार्क राजस्थान की प्रसिद्ध बर्ड सैन्चुरी है। यह भरतपुर में स्थित है। यह नेशनल पार्क विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का घर है। इस नेशनल पार्क में बच्चे पक्षियों की लगभग 230 प्रजातियां देख सकते हैं। इस तरह एक ही जगह पर इतने सारे पक्षियों का अपना एक अलग ही आनंद होता है। बता दें कि यह एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है। इसलिए, यहां पर आने का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें,आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP