आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर कुछ पल सुकून के मिल सकते हैं, तो इसका मौका आपको छोड़ना नहीं चाहिए। इस सुकून के पल को पाने के लिए कई लोग अपने परिवार या पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं। हर रोज काम के प्रेशर के बाद ऐसा कोई नहीं होगा, जो कहीं घूमने के लिए एक सप्ताह का समय नहीं लेना चाहेगा।
अगर आप भी किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां न काम का तनाव हो, न जिम्मेदारियों का बोझ, तो एक बार टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाएं। क्योंकि इससे घूमने पर आपको किसी तरह की कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अगर आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ यात्रा की योजना बना रहे हैं, समय और ऊर्जा दोनों बचाना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे के इन सस्ते टूर पैकेजों के साथ अपनी यात्रा की योजना बना लें।
विशाखापत्तनम से शुरू हो रहा टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है।
- पैकेज में आपको कनिपक्कम, श्रीकालहस्ती, श्रीनिवास मंगापुरम, तिरुचाणूर, तिरुमला और तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा।
- यह 2 रात और 3 दिनों का टूर पैकेज है।
- फ्लाइट से आप यात्रा कर पाएंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18720 रुपये है।
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 22120 है।
- पैकेज में आने-जाने की फ्लाइट टिकट, खाने का खर्च, घूमने के लिए गाड़ी और होटल का खर्च शामिल है।
चेन्नई से शुरू हो रहा टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है।
- पैकेज में आपको वडोदरा, भावनगर, सोमनाथ, द्वारका और राजकोट घूमने का मौका मिलेगा।
- यह 9 रात और 10 दिनों का टूर पैकेज है।
- फ्लाइट से आप यात्रा कर पाएंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 43,000रुपये है।
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 58,500 है।
- पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घुमाया जाएगा और यहां 10 दिनों तक घूम पाएंगे।
- पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
देहरादून से शुरू हो रहे टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 18 दिसंबर से हो रही है।
- पैकेज में आपको वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा।
- यह 4 रात और 15 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11250 रुपये है।
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 17985 है।भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों