herzindagi
6 days irctc december tour packages from chandigarh

चंडीगढ़ वालों के लिए खुशबरी, दिसंबर के इस टूर पैकेज में एक साथ घूम पाएंगे 5 जगहें

टूर पैकेज बुक करने से पहले आप यात्रा का पूरा बजट बना लें। अगर आपको लगता है कि इस टूर पैकेज से घूमना आपको सस्ता पड़ता है, तो आप इसे बुक कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 19:04 IST

कई लोग ऐसे होंगे, जो पूरे साल कहीं घूमने नहीं गए होंगे। अक्सर ऐसा होता है कि लोग घूमने का प्लान तो बनाते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से उन्हें ट्रिप प्लान कैंसिल करना पड़ जाता है। अगर साल 2024 में अभी तक आप कहीं नहीं जा पाएं, तो दिसंबर के इस टूर पैकेज से अकेले जाने का प्लान बना लें। इस टूर पैकेज में आपको एक साथ 5 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

इस पैकेज की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपनी यात्रा के दौरान होटल और वाहन बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि टूर पैकेज के बजट में आपको सभी सुविधाएं मिलने वाली है। आपको केवल एक टिकट बुक करनी है, इसके बाद यात्रा के दौरान आपका पूरा ख्याल भारतीय रेलवे रखेगा।

चंडीगढ़ से गुवाहाटी टूर पैकेज

irctc december tour packages from chandigarh

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से 3 दिसंबर को होने जा रही है।
  • यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • पैकेज में आप गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनोंग और काजीरंगा घूम पाएंगे।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • 3 दिसंबर के बाद यह पैकेज हट जाएगा, इसलिए आप समय रहते इसे बुक कर लें।
  • पैकेज का नाम ENCHANTING GUWAHATI EX CHANDIGARH है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 58530 रुपये हैं।
  • अगर 2 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 48860 हो जाएगा।
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- कोलकाता वालों को हनीमून ट्रिप पर जाने में नहीं होगी परेशानी, ये 3 टूर पैकेज से बनाएं घूमने का प्लान

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • आरामदायक होटल में 6 रातों के लिए होटल मिलेगा। 7वें दिन आप वापस अपने शहर आएंगे, इसलिए इस दिन होटल नहीं दिया जाएगा।
  • पैकेज फीस में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा, जो पहले से ही डिसाइड होगा।
  • परिवहन शुल्क का खर्च शामिल है। इसमें आपको कार या बस से घूमने के लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा।
  • यात्रा के दौरान सभी दर्शनीय स्थल आपको घुमाएं जाएंगे।
  • यात्रा बीमा दिया जाएगा।
  • सड़क टोल और पार्किंग शुल्क का खर्च पैकेज फीस में शामिल है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- दार्जिलिंग की किन जगहों पर जाना सुरक्षित नहीं, ट्रैवल से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

पैकेज में शामिल नहीं है ये सुविधाएं

december tour packages from chandigarh

  • यात्रा के दौरान कोई प्राइवेट खर्च करने के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • किसी भी लोकेशन पर घूमने के लिए अगर टिकट है, तो उसके लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • होटल में मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत सुविधा लेने पर चार्ज आपको खुद देना होगा।
  • कोई भी स्टिल/वीडियो कैमरा शुल्क अगर किसी लोकेशन पर मांगा जाता है, तो आपको अलग से खर्च करने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।