ताजा बर्फबारी की खबर ने एक बार फिर पर्यटकों को पहाड़ों की तरफ जाने के प्रति उत्साहित कर दिया है। हर कोई चाहता है कि उसे लाइव स्नोफॉल देखने का मौका मिले। गुरुवार कश्मीर समेत कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। ऐसे में कई लोग हैं, जो जनवरी में बर्फ देखने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए कहीं जाना चाहते हैं, लेकिन होटल बुकिंग और कैब बुकिंग के झंझट में नहीं पड़ना है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे के कुछ टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे, जिसमें आपको बर्फ वाली जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
शिमला घूम आएं
- यह टूर पैकेज लखनऊ वालों के लिए है, क्योंकि लखनऊ इस पैकेज की शुरुआत हो रही है।
- पैकेज के लिए टिकट आप 24 जनवरी को बुक कर पाएंगे। इसके बाद आप हर शुक्रवार को इसके लिए पैकेज बुक कर सकते हैं।
- पैकेज में आपको शिमला के साथ-साथ चंडीगढ़ और कुफरी घूमने का भी मौका मिलेगा।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- लखनऊ से आपको ट्रेन लेनी होगी, इसके बाद घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
पैकेज फीस
- पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 46680 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25050 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18910 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 14060 रुपये है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- इस पैकेज आने-जाने के लिए 3एसी में ट्रेन यात्रा की टिकट का खर्च
- 02 रात शिमला में और 01 रात मोहाली में रुकने के लिए होटल
- शेयरिंग आधार पर छोटे वाहन द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने के लिए कैब।
- यात्रा के दौरान दर्शनीय स्थल एवं भ्रमण
- भोजन शामिल - 3 दिन नाश्ता और 3 रात का खाना पैकेज फीस के खर्च में शामिल है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
पैकेज में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं
- किसी भी प्रकार का हवाई किराया किराए का खर्च इसमें शामिल नहीं है।
- होटल में कोई भी पर्सनल सुविधा लेने पर आपको अलग से पैसे देने होंगे।
- किसी लोकेशन पर अगर कैमरा चार्ज लगता है, तो इसके पैसेद भी आपको अलग से देने होंगे।
- एंट्री फीस अगर किसी टूरिस्ट प्लेस पर देनी पड़ती है, तो चार्ज अलग देना होगा।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik,irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों