फरवरी ट्रैवलिंग के लिए अच्छे मौसम वाला समय है। लेकिन कपल्स के लिए यह और ज्यादा खास हो जाता है, क्योंकि इस महीने में ही वेलेंटाइन वीक आता है। रोज डे से शुरू हो कर वेलेंटाइन डे तक चलने वाले इस प्यार के त्योहार को लोग खास तरह से मनाना पसंद करते हैं। इस पूरे प्यार के हफ्ते में सबसे जरूरी और खास दिन वेलेंटाइन डे का होता है। इसलिए लोग 14 फरवरी के हिसाब से ही ट्रिप प्लान करते हैं। वह अपनी प्लानिंग इस तरह से करते हैं कि 14 फरवरी के दिन वह अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर हों। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से बजट में घूमने के लिए कुछ अच्छी जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
अगर कम बजट में घूमना है, तो आप आसानी से घूम सकते हैं। यहां 2 से 3 दिन का ट्रिप भी आप कर सकते हैं। 10 हजार में आसानी से ट्रिप पूरा किया जा सकता है। इन दोनों जगह पर ही आपको 1500 से 2000 रुपये के होटल मिल जाएंगे। खाने पर भी खर्च आपका ज्यादा नहीं आने वाला है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप ट्रेन और बस दोनों से यहां पहुंच सकते हैं। ट्रेन टिकट स्लीपर कोच में 200 से 250 रुपये तक है। पहुंचने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा।
इसे भी पढ़ें- February Tour Packages: 12 से 28 फरवरी के बीच कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC के इन टूर पैकेज का देख लें बजट
रोमांटिक और सुकून वाली ट्रिप चाहते हैं, तो आप धनौल्टी भी जा सकते हैं। दिल्ली से बस से यहां आप 500 से 600 रुपये में बस लेकर पहुंच सकते हैं। यहां भी 2 से दिन का ट्रिप मना कर आ सकते हैं। यह जगह शांत और सुकून वाली है, यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती। यहां होटल भी सस्ता है। आपको 1500 से 2000 रुपये में आसानी से होटल मिल जाएंगे। यहां पहुंचने में आपको 5 से 6 घंटे का समय लगेगा। यह हिल स्टेशन पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Valentine's Day Trip: वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ दिल्ली से ठियोग के लिए रोमांटिक ट्रिप बनाएं, यादगार रहेगा लम्हा
अगर आप पहाड़ी जगह पर जाना नहीं चाहते हैं, तो आप जयपुर जा सकते हैं। जयपुर घूमने के लिए अच्छी जगह है और यहां ट्रेन से भी पहुंचा जा सकता है। आप स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो आपको 200 से 300 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। यहां भी होटल 1500 से 2000 रुपये में मिल जाएगा।
प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Day पेज।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।