February Tour Packages: 12 से 28 फरवरी के बीच कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC के इन टूर पैकेज का देख लें बजट

फरवरी का महीना हिल स्टेशनों, समुद्र तटों और ऐतिहासिक स्थलों की सैर के लिए बेस्ट माना जाता है। क्योंकि, घूमने के लिए आप आरामदायक कपड़े पहन सकते हैं, इस समय ज्यादा ठंड नहीं होती।
12 to 28 february irctc tour packages in budget

IRCTC और अन्य टूर ऑपरेटर्स फरवरी में सस्ते टूर पैकेज लेकर आ रहे हैं। दरअसल, यह महीना घूमने के लिए अच्छा होता है। इस मौसम में न ही ज्यादा न ठंड होती है और न ही गर्मी। ऐसे में मौसम सुहावना रहता है और घूमने में भी मजा आता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, फरवरी में घूमने के लिए अच्छे हैं। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरे महीने का टूर पैकेज लाइव कर दिया गया है। वेबसाइट पर आप पैकेज कब शुरू होगा और प्रति व्यक्ति क्या खर्च आएगा, इसके बारे में आप विस्तार से पढ़ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएंगे।

धर्मस्थल/मैंगलोर/श्रृंगेरी/उडुपी

12 to 28 february irctc tour packages in budget2

image source-irctc official website

  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 18 फरवरी को हो रही है।
  • पैकेज का नाम DIVINE KARNATAKA है। आप नाम सर्च करके भी इसके बारे में जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • यह पैकेज 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसके बाद आप हर गुरुवार इससे यात्रा कर सकते हैं।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 19190 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस 17110 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 11430 रुपये है।

मदुरै/रामेश्वरम/कन्याकुमारी/त्रिवेंद्रम/कुमारकोम/मुन्नार/कोच्चि

12 to 28 february irctc tour packages in budget

image source-irctc official website

  • इस पैकेज की शुरुआत जयपुर से 24 फरवरी को हो रही है।
  • पैकेज का नाम RAMESHWARAM MADURAI WITH KERALA EX JAIPUR है। आप नाम सर्च करके भी इसके बारे में जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • यह पैकेज 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। एक ही बार यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 57,725 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस 54,585 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 47,495 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंगकर सकते हैं।

आबू रोड/उदयपुर/वडोदरा/केवड़िया/अहमदाबाद

image source- irctc official website

image source-irctc official website

  • इस पैकेज से हर शुक्रवार यात्रा कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम CHANDIGARH TO RAJASTHANहै।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 29,340 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस 26,405 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 22,220 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP