herzindagi
honeymoon destinations in india under rs 10000 only

Honeymoon Destinations Under 10000: हनीमून की परफेक्ट प्लानिंग मात्र 10 हजार में कर सकती हैं आप, इन जगहों की खूबसूरती देख पार्टनर भी हो जाएगा खुश

हनीमून सिर्फ मनाली, गोवा या बाहरी देशों में ही शानदार हो सकता है, ऐसा जरूरी नहीं है। भारत के अंदर ही ऐसी जगहें हैं, जहां प्राकृतिक सौंदर्य, शांति, रोमांस और एडवेंचर के लिए बजट वाली जगहें मिल जाती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 17:08 IST

हनीमून ट्रिप हर कोई लाखों रुपये में प्लान नहीं कर सकता। अक्सर लोगों को लगता है कि शादी के बाद पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर जाना उन्हें महंगा पड़ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां बजट में घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। अगर आप खर्चों पर ध्यान रखती हैं और ट्रिप की प्लानिंग पहले ही कर लेती हैं, तो आसानी से घूमकर वापस आ जाएंगी। शादी के बाद पार्टनर के साथ बिताया गया यह पहला सफर बहुत खास और यादगार होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजट में घूमने के लिए कुछ जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

ऋषिकेश (उत्तराखंड)

  • क्यों खास है- यहां एडवेंचर, शांति और नदी किनारे सुकून के पल बिताने का मौका मिलेगा।
  • ट्रेन/बस- देश के बड़े शहरों से यहां के लिए बसें चलती हैं। ट्रेन से आ रही हैं, तो आप हरिद्वार तक ट्रेन लेकर यहां आ सकती हैं।
  • खर्च: बस से लगभग 300 से 400 रुपये आपको देने होंगे।
  • होटल: लगभग 700 से 1200 रुपये में यहां मिल जाते हैं।
  • क्या देखें? गंगा आरती, लक्ष्मण झूला और रिवरसाइड कैफे में आनंद उठा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- जारीबाग के आस-पास घूमने के लिए बेस्ट हैं ये Waterfalls, जानें क्यों लग रही है पर्यटकों की यहां भीड़

honeymoon destinations in india under rs 10000 onlys

नैनीताल (उत्तराखंड)

  • क्यों खास है- लेक व्यू, बोटिंग और शांत हिल स्टेशन के लिए यह जगह फेमस है।
  • ट्रेन: काठगोदाम तक ट्रेन आपको मिल जाती है और बस या टैक्सी सेवा भी मिलती है।
  • खर्च: ट्रेन से 300 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति है।
  • होटल: आपको 800 से 1500 रुपये में मिल जाएंगे। 2 दिन का ट्रिप प्लान कर सकती हैं।
  • क्या देखें- नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट और मॉल रोड घूमने जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में है पहली वेडिंग एनिवर्सरी, तो घूमने के लिए प्लान करें इन जगहों का ट्रिप

honeymoon destinations in india under rs 10000 onlyss

पुष्कर (राजस्थान)

  • हनीमून मनाने के लिए हजारों लोग पुष्कर घूमने का भी प्लान करते हैं।
  • क्यों खास- झील, कैफे, रेत और शांत वातावरण के लिए आप जा सकती हैं।
  • ट्रेन-बस: अजमेर तक ट्रेन और उसके आगे बस से सफर कर सकती हैं। आप ट्रेन से भी यहां आ सकती हैं।
  • खर्च: ट्रेन से आपको लगभग 200 से 400 रुपये देने होंगे।
  • होटल: यहां आपको 600 से 1200 रुपये में मिल जाएंगे।
  • क्या देखें? पुष्कर लेक, ब्रह्मा मंदिर और डेजर्ट सफारी का आनंद उठा सकती हैं।

honeymoon destinations in india under rs 10000 only1

पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)

  • क्यों खास- जंगल, झरने और कपल फ्रेंडली माहौल के लिए यह जगह खास है।
  • ट्रेन और बस दोनों से यहां पहुंचा जा सकता है, इसलिए बजट में घूमने वालों के लिए बेस्ट है।
  • खर्च- ट्रेन से 300 से 500 रुपये आपको देने होंगे।
  • होटल- 800 से 1200 रुपये लग जाएंगे।
  • क्या देखें? आप बी फॉल, जटा शंकर और प्वाइंट्स देखने जा सकती हैं।

मसूरी

  • बजट में घूमने के लिए मसूरी से अच्छी जगह नहीं हो सकती।
  • बस से आप यहां पहुंच सकती हैं और बस से पहुंचना भी सस्ता है।
  • मसूरी पहुंचने के लिए आपको लगभग 200 से 300 रुपये बस पर देने होंगे।
  • होटल के लिए आपको 700 से 1000 रुपये देने होंगे।

honeymoon destinations in india under rs 10000 onlysssss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।