Valentine's Day Trip: वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ दिल्ली से ठियोग के लिए रोमांटिक ट्रिप बनाएं, यादगार रहेगा लम्हा

Delhi To Theog Trip: अगर आप भी वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो दिल्ली से ठियोग के लिए हसीन ट्रिप बना सकते हैं।
image

Delhi To Theog Himachal Pradesh Romantic Trip: फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जिसे रोमांटिक महीना भी माना जाता है। फरवरी में ही वेलेंटाइन डे पड़ता है, जिसे कपल्स बड़े ही शिद्दत से सेलिब्रेट करते हैं।

7 फरवरी से शुरू वेलेंटाइन वीक में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे माना जाता है। इस खास मौके पर कपल्स एक-दूसरे के साथ अपने-अपने प्यार का इजहार करते हैं और साथ निभाने का वादा भी करते हैं।

वेलेंटाइन डे के खास मौके पर कई कपल्स घूमने का भी प्लान बनाते हैं। जब कपल्स घूमने का प्लान बनाते हैं, तो हिमाचल प्रदेश की रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं।

अगर आप भी वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो फिर आप दिल्ली से हिमाचल के ठियोग के लिए शानदार और यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

दिल्ली से ठियोग कैसे पहुंचें? (How To Reach Delhi To Theog)

delhi to theog

दिल्ली से ठियोग पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप बस से लेकर ट्रेन और हवाई मार्ग के द्वारा भी ठियोग पहुंच सकते हैं। हालांकि, दिल्ली से ठियोग बस के द्वारा सस्ता और आसान माना जाता है।

हवाई मार्ग- अगर आप दिल्ली से ठियोग हवाई मार्ग के द्वारा पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आप सबसे पास में शिमला एयरपोर्ट है, जो करीब 29 किमी है। हालांकि, फाइट का किराया 4-5 हजार रुपया हो सकता है।

ट्रेन- शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से ठियोग के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। इसके लिए आपको सबसे पहले हिमाचल के कालकाजी पहुंचना होगा। कालकाजी से टॉय ट्रेन लेकर शिमला और फिर शिमला से लोकल बस लेकर ठियोग पहुंच सकते हैं।

बस द्वारा- अगर आप बाद के माध्यम से दिल्ली से ठियोग पहुंचना चाहते हैं, तो कश्मीर गेट बस स्टैंड से शिमला के लिए डायरेक्ट पास पकड़ सकते हैं। शिमला बस स्टैंड पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर ठियोग पहुंच सकते हैं। दिल्ली से शिमला बस का किराया करीब 500-600 रुपया होता है।

इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Hidden Places: पार्टनर के साथ बिताना है हसीन पल तो उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर बनाएं घूमने का प्लान

ठियोग में ठहरने की बेस्ट जगहें (Best And Cheap Hotel In Theog)

Best And Cheap Hotel In Theog

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित ठियोग एक खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है, जहां हर समय कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, वेलेंटाइन डे के मौके पर देश के हर कोने से कपल्स पहुंचते हैं।

ठियोग में ऐसे कई गेस्ट हाउस, होम स्टे, विला, रिसॉर्ट और होटल्स मिल जाते हैं, जहां कपल्स हसीन शाम बिता सकते हैं। यहां आप स्नो वैली रिसॉर्ट, ताज ठियोग रिसॉर्ट, वाइल्ड फ्लावर हॉल और होटल विल्लो बैंक में रूट बुक कर सकते हैं। इनमें से कई होटल और विला में खाने-पीने की सुविधा से लेकर गर्म पानी और वाई-फाई की सुविधा मिल जाती है। ठियोग में करीब 800-1500 रुपये के बीच में होटल मिल जाते हैं।

ठियोग में क्या-क्या खाना खाएं? (Best Places To Eat In Theog)

ठियोग एक ऐसी हसीन जगह है, जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप पार्टनर के साथ चाइनीज लेकर इटालियन और मैक्सिकन फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आप ठियोग में हिमाचल व्यंजनों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो धाम, बबरू, चना मद्रा, कुल्लू ट्राउट, औरिया कद्दू जैसे व्यंजन का स्वाद चख सकते हैं। ठियोग की सडकों के किनारे स्ट्रीट फ़ूड का भी लुत्फ उठान न भूलें। ठियोग में आप एक टाइम 100-200 रुपये के बीच में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Valentine's Week Trip: वेलेंटाइन वीक में दिल्ली-एनसीआर वाले चड़ीगढ़ के पास में स्थित इन खूबसूरत जगहों को बनाएं रोमांटिक पॉइंट

ठियोग में घूमने की बेस्ट जगहें? (Best Places In Theog)

Best Places In Theog

ठियोग की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। कुछ जगहों पर आप पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

ठियोग में आप पहले राही घाट से लेकर देवरी घाट, प्रेम घाट और जानो घाट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दूसरे दिन आपको घूमने का पूरा समय मिलेगा। ऐसे में आप सेब के बागान, फागु, क्लब महिन्द्रा ठियोग और हाटू पीक जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसके अलावा, तीसरे तीन कुछ अन्य जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद रात तक दिल्ली के लिए वापस निकल सकते हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर ठियोग में आपको बर्फबारी भी मिल सकती है।



Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@letsgohimachal,himachalwatcher.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP