इन दिनों लोग जब भी घूमने का प्लान करते हैं तो उस जगह जाना पसंद करते हैं जहां शांति हो साथ ही प्रकृति का स्पर्श, खुली हवा और यहां का मौसम भी सुहाना हो। ये जगह ऐसी हो जहां आप अपने पार्टनर के साथ के क्वालिटी टाइम और हसीन पल बिता सकें और ये पल यादगार बना रहे। वहीं अगर आप ऐसे किसी जगह पर जाना चाहती हैं तो आप उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर घूमने जा सकती हैं।
अल्मोड़ा और रानीखेत के बीच है ये हिल स्टेशन
जिस हिल स्टेशन की हम बात कर रहे हैं वो हिल स्टेशन अल्मोड़ा जिले में स्थित है और इस हिल स्टेशन का नाम मनीला है। ये जगह 5971 फ़ीट या 1,820 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहां पर घूमने के लिए कई सारी जगह है जहां नजारे बेहद ही लुभाने वाले हैं। यहां पर मनीला देवी मंदिर हैं जहां लोग दूर -दूर से आते हैं और ये मंदिर काफी लोकप्रिय है। इसी के साथ आप यहां पर प्राकृतिक सुंदर नजरों का भी लुफ्त उठा सकती हैं। इसी के साथ आप यहाँ से सुंदर पहड़ों के नज़ारे भी देख सकते हैं।
इन मंदिर के करें दर्शन
यहाँ पर मनीला देवी मंदिर जा सकते हैं जो मनीला देवी माता मंदिर एक महत्वपूर्ण शक्तिपीठ है और इसका नाम मनीला पर्वत के नाम पर रखा गया है। इसी के साथ श्री चैतन्य श्वर महादेव के मंदिर भी जा सकते हैं।
इको-पार्क का जाएं घूमने
यहां पर एक इको-पार्क भी है। जहाँ पर घूमने जा सकते हैं। यह पार्क भी बेहद ही खूबसुरत है और यहां पर आप प्रदूषण से मुक्त हवा का आनंद उठा सकते हैं।
इसी के साथ ट्रैक करने का लुफ्त उठा सकते हैं साथ आप सुबह शाम को वॉक पर जा सकते हैं।
इस तरह पहुंचे
यहां पर आप बस, या कार की मदद से आ सकते हैं। बस यहां तक आपको आसानी से मिल जाएगी। वहीं ट्रेन के लिए आप रामहर तक आ सकते हैं और इसके बाद आप यहां से बस के जरिए पहुंच सकते हैं। वहीं यहां पर कई सारे गेस्ट हाउस बने हैं जहां पर रुक सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- instgram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों