herzindagi
pune to tirupati balaji tour packages under rs 10000 only

पुणे वालों को लिए खुशखबरी; अब 10 हजार के अंदर करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, रहना-खाना और टिकट का खर्च भी पैकेज फीस में शामिल

तिरुपति बालाजी का यह पैकेज केवल किफायती नहीं है बल्कि आरामदायक भी है, क्योंकि इसमें ट्रेन से लेकर ठहरने और मंदिर दर्शन तक की सारी सुविधाएं शामिल की गई है।
Editorial
Updated:- 2025-09-21, 12:01 IST

तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर साल यहां लाखों लोग दर्शन के लिए आते ही है, साथ में यहां लाखों रुपयों से लेकर गहनों का चढ़ावा भी चढ़ता है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है। इस मंदिर के भक्त प्यार से बालाजी, गोविंदा या श्रीनिवास भी कहते हैं। भारत में रहने वाला लगभग हर व्यक्ति अपने जीवन में एक बार तो जरूर यहां दर्शन के लिए जाना चाहेगा। हालांकि, मंदिर दर्शन की प्लानिंग नहीं हो पाने की वजह से अक्सर लोग ट्रिप प्लान कैंसिल कर देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पुणे से शुरू हो रहे तिरुपति बालाजी के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप पहली बार यहां दर्शन के लिए जा रही हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए खास है।

किन शहरों के लिए लोग बुक कर सकते हैं पैकेज?

  • इस पैकेज के लिए टिकट कल्याण, लोकमान्य तिलक , मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे के लोग बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको 3 रात और 5 दिनों तक तिरुपति मंदिर के साथ-साथ शहर की अन्य जगहों पर भी घुमाया जाएगा।
  • 24 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप मुंबई, पुणे, सोलापुर से हर दिन यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम TIRUPATI BALAJI PACKAGE EX-MUMBAI है।
  • पैकेज कोड WMR171 है।

pune to tirupati balaji tour packages under rs 10000 only1

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस ज्यादा है, आपको 15500 रुपये देने होंगे, लेकिन परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज आपके लिए फायदेमंद है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9800 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8900 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 8300 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- तत्काल और प्रीमियम तत्काल में क्या है अंतर? जानें किसमें टिकट मिलने की ज्यादा उम्मीद

pune to tirupati balaji tour packages under rs 10000 onlys

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • तिरुपति में एक बार डिनर (Day-2) और एक बार ब्रेकफास्ट (Day-3) दिया जाएगा।
  • ट्रैवल इंश्योरेंस भी पैकेज में शामिल है।
  • GST टैक्स पहले से ही पैकेज में कवर है, आपको अलग से नहीं देना होगा।
  • इस पैकेज फीस में आपको 3rd AC इकोनॉमी की सीटें रहेंगी और स्टैंडर्ड कैटेगरी वालों के लिए नॉन-AC स्लीपर क्लास में सफर कर पाएंगी।
  • पैकेज में बताए गए प्लान के हिसाब से शेयरिंग वाली AC गाड़ी से ट्रांसफर और लोकल साइटसीइंग कराई जाएगी।
  • तिरुपति में 1 रात होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें-2AC और 1AC कोच का सफर भूल जाएंगी आप, इन खास ट्रेनों में एक बार सफर करके देख लो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।


आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।