herzindagi
image

नोएडा सेक्टर 16 के पास स्थित हैं ये अच्छी जगहें, पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं आप

नोएडा में शाम के समय आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको ऑफिस से छुट्टी लेने या वीकेंड का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली।
Editorial
Updated:- 2025-02-18, 17:01 IST

अगर आप नोएडा में रहते हैं और घूमने के लिए अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा सेक्टर 16 के आस-पास घूमने की जगहों के बारे में बताने वाले हैं। इन जगहों की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मेट्रो स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए आपको ऑटो या कैब पर भी ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा। आप 10 से 50 रुपये ऑटो वाले को देकर इन जगहों पर सुकून के पल बिता सकते हैं।

नोएडा सेक्टर 18

places to noida sector 16

जो लोग नोएडा सेक्टर 18 मार्केट कभी घूमने नहीं गए है, उन्हें शाम के समय यहां जाना चाहिए। यहां मेट्रो स्टेशन के एक तरफ अट्ठा मार्केट है, जहां भीड़ ज्यादा रहती है। लेकिन मेट्रो स्टेशन के दूसरे तरफ का माहौल आकर्षित है। बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, कैफे और इमारतों पर की गई सजावट इस जगह को आकर्षित बनाती है। शाम के समय यहां का माहौल हर दिन चहल-पहल वाला रहता है। नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के नीचे ही मेट्रो स्थित है। इसलिए आपको ऑटो भी नहीं लेना पड़ेगा। नोएडा में पार्टनर के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।

  • नोएडा सेक्टर 16 से नोएडा सेक्टर 18 अगला ही मेट्रो स्टेशन है। इसलिए यहां मेट्रो से पहुंचने में आपको 5 से 10 मिनट लगेंगे। आप ऑटो से भी आ सकते हैं। 16 से आपको 18 के लिए ऑटो 10 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- बच्चों के साथ नोएडा में इन जगहों पर गुजारें शाम का समय, आ जाएगा मजा

ब्रह्मपुत्र मार्केट

places to  near noida sector 16

नोएडा सेक्टर 16 के पास स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट भी घूमने के लिए बेस्ट है। यहां आप कभी भी ऑफिस के बाद भी जा सकते हैं। यहां का माहौल भी नोएडा सेक्टर 18 की तरह चहल -पहल वाला है। खाने-पीने की चीजों से कर शॉपिंग की कई दुकानें और स्टॉल है। यहां बैठने की भी अच्छी सुविधा है।

यह विडियो भी देखें

  • बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन से 2 स्टेशन के बाद बोटैनिकल गार्डन आता है। इसलिए यहां आप ऑटो से भी जा सकते हैं। यहां बोटैनिकल गार्डन से आपको ऑटो लेना होगा।

इसे भी पढ़ें-नोएडा में बच्चों के साथ इन 3 जगहों पर जाएं, सेव करके रख लें यह आर्टिकल

DLF और GIP मॉल

places to visit near noida

नोएडा सेक्टर 16 डीएलएफ और जीआईपी जाना भी आसान है। वीकेंड पर इन दोनों मॉल्स में ही बहुत भीड़ होती है। लेकिन अगर आप बिना वीकेंड का इंतजार किए, ऑफिस के बाद कहीं जाना चाहते हैं, तो आप इन दोनों में से किसी भी जगह पर जा सकते हैं। यह नोएडा में वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

  • इन दोनों मॉल्स तक पहुंचने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। आप पैदल यहां पहुंच जाएंगे। इसलिए ऑटो लेने की जरूरत नहीं है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।