कम सैलेरी में भी घूम सकती हैं अपनी पसंदीदा जगह, इस तरह से बनायें बजट

अगर घूमने के शौकिन हैं लेकिन कम सैलेरी की वजह से कहीं घूमने नहीं जा पाती हैं तो ये ट्रैवल टिप्स आजमाएं। 

travel tips in low budget main

हर कोई घूमना-फिरना पसंद करता है और काम के तनाव से छुटकारा पाने के लिए हर किसी को घूमना भी चाहिए। वैसे भी इस निराली दुनिया की सैर पर नहीं गए तो फिर क्या ही जीना। इसलिए तो हर कोई ज्यादा से ज्यादा शहर और जगहों का दीदार करने का बहाना खोजते रहता है।

लेकिन...

कम सैलेरी की वजह से कई लोगों का घूमने का सपना पूरा नहीं हो पाता है और उन्हें मन मसोस कर रह जाना पड़ता है। ऐसे में कर भी क्या सकते हैं। जिसकी कम सैलेरी है उसका तो महीने का खर्च ही पूरा नहीं पड़ता है, ऐसे में घूमने की प्लानिंग कैसे कर ली जाए?

घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है लेकिन घूमने में काफी खर्च हो जाता है इसलिए अधिकतर लोग घूमने नहीं जाते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आज ही आप अपने फालतू खर्च पर कंट्रोल कर लें। क्योंकि ये फालतू खर्च ही आपकी सेविंग नहीं होने देते हैं और कहीं जाने पर आप के घूमने का मजा भी किरकिरा कर देते हैं। तो इन टिप्स को फॉलो करें और घूमने की प्लानिंग बनाएं।

पहले से तैयारी करें, जरूरी सामान साथ में रख लें

travel tips in low budget inside

अगर कहीं घूमने जा रही हैं तो उसकी तैयारी आज से ही करना शुरू कर दें। कुछ भी जरूरी चीजों को छोड़ें नहीं। सबसे पहले उन चीजों की लिस्ट बनायें जिसकी जरूरत आपको सफर में पड़ सकती है। इन चीजों में पावर बैंक, चार्जर और पासपोर्ट को जरूर शामिल करें। इसलिए इन्हें आप अपने साथ रखें। चाहे आप इंटरनेशनल टूर पर जा रही हों या नहीं... पासपोर्ट साथ रखेँ। ये आपकी आइडेंटिटी की तरह काम करती हैं। इसी तरह चार्जर, दवाई और कुछ खाने के चिप्स भी अपने साथ रख लें। इससे सफर में अगर आप बीमार पड़ती हैं तो दवाईयों में पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

Read More:ट्रेवल के लिए इस तरह करें अपने कपड़ों की पैकिंग

कपड़ों को सीजन से पहले खरीदें

travel tips in low budget inside

अगर आपको गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाना है, तो सर्दियों में जब गर्मी के कपड़ों की सेल चल रही हो तभी इन कपड़ों को खरीद लेना चाहिए। जिससे की आपके कपड़ों के खरीदने में पैसे बच जाएंगे। इससे एक तो क्या पहनना है, वो पहले से तय हो जाता है, दूसरे लगभग आधे पैसे कपड़ों की खरीददारी से बच जाते हैं। सेल में कपड़ों को लेने से सामान सस्ता भी काफी पड़ता है।

ऑफ सीजन में जाएं घूमने

travel tips in low budget inside

ऑफ सीज़न वाली जगह चुनें। यह सुनकर थोड़ा अटपटा लगता है।

जैसे की पहाड़ों पर जाने के लिए गर्मी के आने का इंतजार मत करिए। मार्च से ही जाना शुरू कर दीजिए। इसके अलावा घूमने के लिए कम भीड़ वाली जगह को चुनें। इससे आपको वहां डिस्काउंट भी मिल जाएगा और आप बिना थके कम समय में पूरी जगह भी घूमन लेंगे।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ करें

ट्रैवल पर जाने के लिए अपनी गाड़ी की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल करें। टूर पर अपने कार का इस्तेमाल करने से पेट्रोल का खर्चा बहुत अधिक हो जाता है। लेकिन इसके अलावा पार्किंग का भी खर्चा आता है जो काफी महंगा पड़ जाता है।

इसके अलावा अगर गलती से गाड़ी किसी जगह में फंस गई तो फिर... लेने के देने पड़ जाएंगे। इन सारी मुसीबतों से बचने का एक ही तरीका है कि आप घूमने के लिए हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें।

ना करें होटल बुक

travel tips in low budget inside

अगर आप बैचेलर हैं और दोस्तों के साथ घूमने जा रही हैं तो होटल बुक कराने से बचें। होटल बुक करने की जगह आप किसी गेस्ट हॉउस और पीजी में रुकें। या फिर किसी अपॉर्टमेंट को किराए पर लें। यह आपको कई गुना सस्ता पड़ जाएगा।

शॉपिंग ना करें

travel tips in low budget inside

लड़कियों को ये टिप्स जरूर अपनाना चाहिए। क्योंकि लड़कियां घूमने वाली जगहों पर भी जाकर शॉपिंग करती हैं। जब आप ट्रैवल पर निकली हों तो शॉपिंग बिल्कुल भी ना करें। शॉपिंग आपके बने-बनाए बजट को बिगाड़ देगा।

तो इन सब चीजों का इस्तेमाल करें और कम पैसे में भी घमूने का प्रोग्राम बनाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP