हर कोई घूमना-फिरना पसंद करता है और काम के तनाव से छुटकारा पाने के लिए हर किसी को घूमना भी चाहिए। वैसे भी इस निराली दुनिया की सैर पर नहीं गए तो फिर क्या ही जीना। इसलिए तो हर कोई ज्यादा से ज्यादा शहर और जगहों का दीदार करने का बहाना खोजते रहता है।
लेकिन...
कम सैलेरी की वजह से कई लोगों का घूमने का सपना पूरा नहीं हो पाता है और उन्हें मन मसोस कर रह जाना पड़ता है। ऐसे में कर भी क्या सकते हैं। जिसकी कम सैलेरी है उसका तो महीने का खर्च ही पूरा नहीं पड़ता है, ऐसे में घूमने की प्लानिंग कैसे कर ली जाए?
घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है लेकिन घूमने में काफी खर्च हो जाता है इसलिए अधिकतर लोग घूमने नहीं जाते हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आज ही आप अपने फालतू खर्च पर कंट्रोल कर लें। क्योंकि ये फालतू खर्च ही आपकी सेविंग नहीं होने देते हैं और कहीं जाने पर आप के घूमने का मजा भी किरकिरा कर देते हैं। तो इन टिप्स को फॉलो करें और घूमने की प्लानिंग बनाएं।
अगर कहीं घूमने जा रही हैं तो उसकी तैयारी आज से ही करना शुरू कर दें। कुछ भी जरूरी चीजों को छोड़ें नहीं। सबसे पहले उन चीजों की लिस्ट बनायें जिसकी जरूरत आपको सफर में पड़ सकती है। इन चीजों में पावर बैंक, चार्जर और पासपोर्ट को जरूर शामिल करें। इसलिए इन्हें आप अपने साथ रखें। चाहे आप इंटरनेशनल टूर पर जा रही हों या नहीं... पासपोर्ट साथ रखेँ। ये आपकी आइडेंटिटी की तरह काम करती हैं। इसी तरह चार्जर, दवाई और कुछ खाने के चिप्स भी अपने साथ रख लें। इससे सफर में अगर आप बीमार पड़ती हैं तो दवाईयों में पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
Read More: ट्रेवल के लिए इस तरह करें अपने कपड़ों की पैकिंग
अगर आपको गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाना है, तो सर्दियों में जब गर्मी के कपड़ों की सेल चल रही हो तभी इन कपड़ों को खरीद लेना चाहिए। जिससे की आपके कपड़ों के खरीदने में पैसे बच जाएंगे। इससे एक तो क्या पहनना है, वो पहले से तय हो जाता है, दूसरे लगभग आधे पैसे कपड़ों की खरीददारी से बच जाते हैं। सेल में कपड़ों को लेने से सामान सस्ता भी काफी पड़ता है।
ऑफ सीज़न वाली जगह चुनें। यह सुनकर थोड़ा अटपटा लगता है।
जैसे की पहाड़ों पर जाने के लिए गर्मी के आने का इंतजार मत करिए। मार्च से ही जाना शुरू कर दीजिए। इसके अलावा घूमने के लिए कम भीड़ वाली जगह को चुनें। इससे आपको वहां डिस्काउंट भी मिल जाएगा और आप बिना थके कम समय में पूरी जगह भी घूमन लेंगे।
ट्रैवल पर जाने के लिए अपनी गाड़ी की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल करें। टूर पर अपने कार का इस्तेमाल करने से पेट्रोल का खर्चा बहुत अधिक हो जाता है। लेकिन इसके अलावा पार्किंग का भी खर्चा आता है जो काफी महंगा पड़ जाता है।
इसके अलावा अगर गलती से गाड़ी किसी जगह में फंस गई तो फिर... लेने के देने पड़ जाएंगे। इन सारी मुसीबतों से बचने का एक ही तरीका है कि आप घूमने के लिए हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें।
अगर आप बैचेलर हैं और दोस्तों के साथ घूमने जा रही हैं तो होटल बुक कराने से बचें। होटल बुक करने की जगह आप किसी गेस्ट हॉउस और पीजी में रुकें। या फिर किसी अपॉर्टमेंट को किराए पर लें। यह आपको कई गुना सस्ता पड़ जाएगा।
लड़कियों को ये टिप्स जरूर अपनाना चाहिए। क्योंकि लड़कियां घूमने वाली जगहों पर भी जाकर शॉपिंग करती हैं। जब आप ट्रैवल पर निकली हों तो शॉपिंग बिल्कुल भी ना करें। शॉपिंग आपके बने-बनाए बजट को बिगाड़ देगा।
तो इन सब चीजों का इस्तेमाल करें और कम पैसे में भी घमूने का प्रोग्राम बनाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।