कपड़ों के चयन से लेकर उसे कैरी करने का सबका अपना स्टाइल होता है, कोई ट्रेंडी कपड़ों का शौक रखता है तो कोई स्ट्रीट शॉपिंग को एन्जॉय करता है। कोई कपड़ों को चुनने के लिए घंटो मॉल में घूमता है तो कोई 10 मिनट में रेडी हो जाता है।
स्टाइल से जुड़े कुछ ऐसे ही कैंडिड सवाल हमने आसिया काज़ी से भी पूछे, आइये जानते हैं उनके जवाब-
आपके लिए स्टाइल क्या है?
कम्फर्टेबल कपड़े ही मेरे लिए स्टाइल है। या फिर कुछ ऐसा जो मेरी बॉडी पर अच्छी तरह सूट हो, इसका ट्रेंडी होना ज़रूरी नहीं है। मैं ट्रेंड्स को ज्यादा फॉलो भी नहीं करती, मार्केट में कितना कुछ है, आप क्या क्या पहनेंगे और ट्रेंड्स का प्रेशर भी बहुत होता है, ज़रूरी नहीं कि वो हर किसी की बॉडी पर सूट हो।
शूट्स के अलावा रोज़ाना किस तरह के कपड़े पसंद करती हैं?
मेरे लिए आइडल आउटफिट है एक सिंपल सी, अच्छी सी कुर्ती, बॉडी फिट और कम्फर्टेबल जीन्स और इसके साथ जूती और हल्के, छोटे झुमके!
कपड़ों के चयन में कितना समय लगता है?
जब मैं पार्टी में जा रही होती हूँ तो थोड़ा ज्यादा टाइम चाहिए होता है वरना मैं दस मिनट में कपड़े डिसाइड कर लेती हूँ। और अगर मुझे पार्टी के लिए सही कपड़े मेरे वार्डरॉब में नहीं मिलते तो मैं तुरंत अपनी माँ से कहती हूँ, वो मेरे लिए बेहद खूबसूरत कपड़े लेकर आती हैं। उनकी चॉइस मुझे बहुत पसंद है और अच्छी बात ये है कि वो भी मेरी पसंद और नापसंद अच्छी तरह जानती हैं।
समर स्पेशल आउटफिट कैसा हो?
गर्मियों में मैं हमेशा कॉटन कुर्तियां पहनना पसंद करती हूँ। कुर्ती के साथ मुझे जीन्स का कॉम्बिनेशन बहुत पसंद है मगर, गर्मियों में आप जैगिंग्स भी कैरी कर सकते हैं। लाइट कलर के टीशर्ट्स और साथ में स्नीकर्स भी गर्मियों में काफी स्टाइलिश और कूल लगते हैं।
आपके वार्डरॉब में सबसे ज्यादा किस कलर के कपड़े हैं?
मुझे कलर्स पसंद है मगर, ज्यादा डार्क नहीं! मेरे वार्डरोब में आपको ब्लू, बेबी पिंक और पीच कलर के कपड़े मिलेंगे। और कभी कभी डार्क कलर पहनने के लिए मेरे पास कुछ ब्लैक और रेड आउटफिट्स भी हैं।
क्या आप स्ट्रीट शॉपिंग करती हैं?
मैं ब्रैंड कॉन्शस नहीं हूँ, इससे अच्छा मुझे स्ट्रीट शॉपिंग लगता है। मेरे बेस्ट और कम्फर्टेबल कपड़ों में से ज्यादातर स्ट्रीट शॉपिंग के कलेक्शन ही हैं। मुझे इसमें मज़ा भी आता है, ऐसा नहीं है कि मैं मॉल्स जाती ही नहीं हूँ, मगर मुझे स्ट्रीट शॉपिंग हमेशा अट्रैक्ट करती है। स्ट्रीट फ़ूड खाते हुए शॉपिंग का अपना मज़ा है!
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों