Winter Travel: सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, सफर होगा मजेदार

अगर आप भी सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का मजा दोगुना करना चाहते हैं, तो फिर आपको इन टिप्स और ट्रिक्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। सफर यादगार और सुरक्षित भी होगा।

 

know new year travel tips and tricks for hill station

New year travel tips for hill station: नए साल के आगमन में बहुत कम ही दिन बचे हुए हैं। नए साल के मौके पर भारत के हर कोने में जश्न का माहौल रहता है। नए साल के मौके पर रेगिस्तान के लेकर ऐतिहासिक फोर्ट और समुद्री तट से लेकर हिल स्टेशन पर जश्न का माहौल रहता है।

जनवरी के महीने में देश के कई हिस्सों में ठंड पड़ती है। खासकर हिल स्टेशन पर कुछ अधिक ही ठंड पड़ती है। कड़ाके की ठंड के बीच में भी हर दिन हजारों लोग हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

अगर आप भी सर्दियों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर या फिर नॉर्थ ईस्ट इंडिया में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको इन जरूरी टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

सबसे पहले परफेक्ट जगह फिक्स करें

new year travel tips and tricks

सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान बन रहे हैं, तो फिर घर से निकलने से पहले आपको जगह फिक्स कर लेना चाहिए। कई बार हिमाचल, उत्तराखंड या फिर जम्मू-कश्मीर में इस कदर ठंड पड़ती है कि आदमी बर्फ की तरह जम जाता है।

अगर आप पहले से यह तय कर लेते हैं कि कहा जाना है तो चीजें बहुत आसान हो जाती है। जगह फिक्स करने से आप उस जगह के हिसाब से कुछ जरूरी सामान अपने साथ कैरी कर सकते हैं। खासकर, बर्फबारी वाले इकालों में जाने से पहले आपको आपको कई चीजों की तैयारी पहले से करनी पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें:ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक, नहीं होगा स्ट्रेस

जाने-आने का टिकट पहले से बुक कर लें

travel tips for hill station

सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले आपको जाने और आने का टिकट पहले से ही बुक कर लेना चाहिए। टिकट बुक रहने से आपकी यात्रा काफी सुरक्षित रहती है।

कई बार यह देखा जाता है कि कई जिस दिन निकलने वाले होते हैं उस दिन बस या ट्रेन का टिकट बुक करते हैं। ऐसे में आप ऐसी गलती न करें। अगर समय पर टिकट नहीं मिला तो फिर ठंडी हवाएं आपके लिए मुसीबत बन सकती है। खासकर, परिवार के साथ घूमने निकल रहे हैं, तो टिकट पहले से बुक कर लीजिए।

ओवरकोट जैकेट पैक करना न भूलें

travel tips for hill station in hindi

सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने निकलने से पहले स्वेटर, मफलर, टोपी और जैकेट के अलावा ओवरकोट जैकेट पैक करना ना भूलें। सर्दियों में ओवरकोट जैकेट लाइफ सेविंग काम करता है।

अगर आप सर्दियों के मौसम में बर्फबारी वाली जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको ओवरकोट जैकेट जरूर पैक करना चाहिए। इसके अलावा गर्म इनरवियर पैक करना कतई न भूलें।

थर्मोस्टील कैरी करना न भूलें

सर्दियों के मौसम में गर्म पानी पीना बहुत फायदेमंद माना जाता है। पहाड़ों में हर तरफ ठंड पानी ही मिलता है, जिसे पीना सभी के लिए आसान नहीं होता है। इसलिए अगर आप हिल स्टेशनघूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको अपने साथ थर्मोस्टील जरूर कैरी करना चाहिए।

थर्मोस्टील में 1-2 लीटर गर्म पानी रख सकते हैं। सफर के दौरान नॉर्मल पानी को थोड़ा बहुत गर्म पानी को मिक्स करके पी सकते हैं। अगर साथ में बच्चे घूमने जा रहे हैं, तो फिर आपको थर्मोस्टील कतई नहीं भूला चाहिए।

फर्स्ट एड बॉक्स पैक करना न भूलें

New year travel tips for hill station in hindi

अगर सफर के दौरान तबीयत खराब हो जाती है, तो पूरा का पूरा ट्रिप बेकार हो जाता है। अगर तबियत ठीक रहेगी तभी ही घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकता है। ऐसे में सर्दियों में हिल स्टेशन निकलने से पहले पर फर्स्ट एड बॉक्स में बुखार, उल्टी, सर्दी-जुकाम, दर्द आदि की दवाइयां पैक करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:ग्रुप टूर पर जाते समय इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान


इन टिप्स का भी ध्यान रखें

यात्रा के दौरान एक जगह से दूसरी जगह घूमने के लिए आप हमेशा शीशे बंद गाड़ी में ही सफ़र करें।

  • सर्दियों में घूमने से पहले बूट्स पैक करना न भूलें।
  • एक से दो ओवरकोट जैकेट पैक जरूर पैक करें।
  • हिल स्टेशन घूमने के लिए ट्रेकिंग शूज भी पैक कर सकते हैं।
  • सफर के लिए सूप के पैकेट और ड्राई फ्रूट्स भी रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik,insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP