ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक, नहीं होगा स्ट्रेस

ट्रिप से वापिस आने के बाद बैग को अनपैक करना सबसे ज्यादा मुश्किल काम लगता है। इसमें ही काफी थकान हो जाती है। लेकिन अगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाती हैं तो आपके लिए अनपैकिंग करना काफी आसान हो जाएगा।

Tips to unpack bag after trip

जब भी हमें ट्रिप पर जाना होता है तो हमारे मन में काफी उत्साह होता है। ट्रिप पर जाते समय हम हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखते हैं। यहां तक कि ट्रिप के लिए पैकिंग करते समय भी हम अपनी जरूरत का सारा सामान बैग में रखते हैं। लेकिन जब हम वापिस लौटते हैं तो ऐसे में पहले से ही ट्रिप की काफी थकान होती है। जिसके कारण बैग को अनपैक करना बहुत भारी काम बन जाता है।

यहां तक कि जब बैग को अनपैक किया जाता है तो पूरा घर ही फैल जाता है और फिर सब कुछ रि-अरेंज करने में हमें काफी सारा समय लगता है। हम सभी के साथ कभी ना कभी ऐसा हुआ ही है। हालांकि, अगर आप ट्रिप से लौटने के बाद अपने अनपैकिंग के काम को और भी ज्यादा आसान बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही टिप्स शेयर कर रहे हैं-

लाइट हो पैकिंग

high angle woman using toilet bag

अगर आप सच में चाहती हैं कि अनपैकिंग करते हुए आपको बहुत अधिक परेशानी ना हो, तो आपको इसकी तैयारी पहले से ही करनी होगी। मसलन, अपने बैग में पैकिंग कम से कम करने की कोशिश करें, जिससे बाद में भी आपका काम आसान हो जाएगा। कोशिश करें कि जिन चीजों की आपको जरूरत नहीं है, उसे पैक ना करें। इसके अलावा, मेकअप व स्किन केयर एसेंशियल में ट्रैवल फ्रेंडली पैकिंग ऑप्शन चुनें। ये ट्रिप में ही खत्म हो जाते हैं और फिर आपको इन्हें संभालकर रखने की जरूरत नहीं होती है।

इसे जरूर पढ़ें - इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान

अलग-अलग हो पाउच

ट्रिप (ट्रैवल हैक) से वापिस लौटने के बाद अनपैकिंग को आसान बनाने का एक तरीका यह भी है कि आप हर चीज केे लिए अलग से पाउच बनाएं। आप गंदे कपड़ों से लेकर साफ कपड़े, डॉक्यूमेंट्स व इलेक्ट्रॉनिक्स आदि को अलग-अलग पाउच में रखें। इससे बाद में अनपैकिंग करने में आपको कोई समस्या नहीं होगी।

इसे जरूर पढ़ें - हर ट्रैवलर को पता होनी चाहिए पैकिंग से जुड़े ये हैक्स

करें आर्गेनाइज

घर लौटने के बाद किसी की भी हिम्मत नहीं होती है कि वह बैग को अनपैक करने में अतिरिक्त मेहनत करे। ऐसे में आपको थोड़ा स्मार्ट ट्रिक अपनाने की जरूरत है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि जब आप वापिस लौटने की तैयारी करें तो एक बार अपने बैग व सामान को सही तरह से आर्गेनाइज कर लें। इसमें आपको बेहद ही कम समय लगने वाला है, लेकिन ट्रिप (ट्रैवल टिप्स) से लौटने के बाद अनपैकिंग करना काफी आसान हो जाएगा।

पैकिंग क्यूब्स

अक्सर लोग जब ट्रिप पर जाते हैं, तो पैकिंग क्यूब्स का इस्तेमाल करते हैं। जब आप वापिस लौटें तो उस दौरान भी आपको उनका इस्तेमाल करना चाहिए। वे आपके बैग में रखे सामान को एक साथ फैलने से रोकते हैं। जिससे आपका घर बिखरा-बिखरा नजर नहीं आता है।

तुरंत करें अनपैक

travel suitcase preparations packing

जब आप घर लौटे तो कोशिश करें कि आप अपने सामान को तभी अनपैक कर लें। अगर आप इसमें आलस करते हैं तो बाद में अनपैकिंग का काम और भी ज्यादा भारी लग सकता है। अनपैकिंग के दौरान आप सामान को उसी समय उसकी जगह पर रखते चले जाएं। इससे अनपैकिंग करने में बहुत अधिक परेशानी नहीं होती है। मसलन, कपड़े गंदों को तुरंत लॉन्ड्री में डाल दें। इसी तरह टॉयलेटरीज का सामान अपनी जगह पर रख दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP