herzindagi
about mountain biking tips for beginners

पहली बार माउंटेन बाइक राइड का लुत्फ उठाने जा रहे हैं, तो इन टिप्स को न करें इग्नोर

अगर आप भी पहाड़ों में घूमने जा रहे हैं और सफर में माउंटेन बाइक राइड का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको इन टिप्स को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2024-03-13, 13:32 IST

Mountain bike guide for beginners: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो किसी न किसी जगह घूमने के लिए चले जाते हैं।

जब कोई पहाड़ों में घूमने के लिए पहुंचता है, तो वो कुछ न कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज करने का प्लान जरूर करते हैं। पहाड़ों में ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के साथ-साथ कई लोग माउंटेन बाइक राइड करना भी काफी लोग पसंद करते हैं।

पहाड़ों में बाइक चलाना एक मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज तो होती ही है, लेकिन साथ में खतरे का डर भी रहता है। जब कोई पहली बार पहाड़ों में बाइक राइड करता है, तो कुछ अधिक ही ध्यान देने की जरूरत होती है।

अगर आप भी पहाड़ों में घूमने जा रहे हैं और पहाड़ों के बीच में पहली बार बाइक राइड का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको इन ट्रैवल टिप्स को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

बाइक का कंडीशन चेक करें 

ountain biking tips for beginners in india

अगर आप पहली बार पहाड़ों के बीच में बाइक चलाने की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको बाइक का कंडीशन चेक करना चाहिए। अगर बाइक का कंडीशन ठीक नहीं है, तो फिर आप सफर के बीच में फंस सकते हैं और आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

यह अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई पहाड़ों में घूमने के लिए जाता है, तो वहीं पर बाइक रेंट पर लेता है। ऐसे में यह नहीं मालूम रहता है कि बाइक का कंडिशन ठीक रहता है या नहीं। ऐसे में बाइक रेंट पर लेने से पहले 5-10 मिनट तक बाइक को चलाकर अच्छे से चेक कर लें।

इसे भी पढ़ें: Skydiving Tips: पहली बार Skydiving करने जा रहे हैं तो इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर 

सेफ्टी किट पहनना न भूलें  

Basic Mountain Biking Techniques

बाइक का कंडीशन चेक करने के बाद सेफ्टी किट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोग पहाड़ों में बाइक चलाते समय सेफ्टी किट का इस्तेमाल नहीं करते हैं और बाद में किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। (टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान सोना चाहिए?

यह विडियो भी देखें

अगर आप पहाड़ों में भी सेफ्टी किट पहनकर बाइक चलाते हैं, तो कई मुसीबतों से बच सकते हैं। पहाड़ों में बाइक चलाने से पहले हेलमेट, जूते, दस्ताने, एल्बो गार्ड और घुटने के लिए सेफ्टी गार्ड जरूर पहनना चाहिए।

रोड मैप पहले चेक करें 

Helpful Mountain Biking Tips For Beginners

बाइक का कंडीशन चेक करने और सेफ्टी किट पर ध्यान देने के बाद रोड मैप पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं कि बाइक लिया और किसी भी रास्ते पर निकल गए। पहाड़ों के रास्ते कई बार काफी खराब भी होते हैं।

अगर आप दूर किसी सुदूर इलाके में माउंटेन बाइक राइड का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको रोड का जायजा एक जरूर ले लेना चाहिए। अगर रोड अमूमन से अधिक खराब हो तो सफर का मजा किरकिरा हो सकता है। 

रोड के किनारे-किनारे बाइक न चलाएं 

beginner mountain bike training

पहाड़ों घूमना या बाइक चलाना जितना अच्छा लगता है, उतना ही खतरों का भी डर रहता है। ऐसे में अगर आप पहली बार पहाड़ों में माउंटेन राइड का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको पहाड़ों के किनारे-किनारे बाइक चलाने से बचना चाहिए।

शायद आपको मालूम होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि पत्थरों पर कई बार अधिक फिसलन होती है और फिसलन के चलते कई बार बाइक स्लीप भी कर जाती है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: दिल्ली से 3 दिन चकराता घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार 

 


इन टिप्स का भी ध्यान रखें 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।