herzindagi
know  day travel plan to chakrata from delhi

Uttarakhand Travel: दिल्ली से 3 दिन चकराता घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको 3 दिन दिल्ली से चकराता घूमने का बेहतरीन प्लान बताने जा रहे हैं। इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-01-04, 11:46 IST

3 day travel plan to chakrata: उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है, जहां की खूबसूरती को निहारने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसी चर्चित जगहों पर घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

उत्तराखंड में स्थित चकराता हिल स्टेशन भी एक ऐसी जगह है, जहां घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है। जो लोग भीड़-भाड़ की दुनिया से दूर किसी शांत और मनमोहक जगह छुट्टियां बिताना चाहते हैं, उनके लिए चकराता किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली से 3 दिन चकराता घूमने के लिए किस तरह मजेदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप बहुत कम खर्च में छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली से चकराता कैसे पहुंचें? ( How to reach delhi to chakrata)

How to reach delhi to chakrata

दिल्ली से चकराता पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप आसानी से उत्तराखंड बस सर्विस, ट्रेन या फिर अपनी गाड़ी से पहुंच सकते हैं। आप दिल्ली में स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से देहरादून के लिए बस ले स्क्कते हैं। दिल्ली से देहरादून बस का किराया करीब 350 रुपये और देहरादून से चकराता के लिए करीब 100 रुपये किराया होता है।

देहरादून बस स्टैंड पहुंचने के बाद देहरादून से लोकल बस या टैक्सी लेकर चकराता पहुंच सकते हैं। आप दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन से लोकल बस या टैक्सी लेकर आसानी से चकराता पहुंच सकते हैं।  

  • नोट: आपको बता दें कि दिल्ली से चकराता के लिए सीधी बस नहीं चलती है और न ही ट्रेन है। इसके लिए आपको देहरादून, हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचना होगा।

चकराता में ठहरने की बेस्ट जगहें? (where to stay in chakrata)

यह विडियो भी देखें

where to stay in chakrata

चकराता में ऐसे कई होटल और रिसॉर्ट मिल जाएंगे, जहां आप आसानी से बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। इसके लिए आप चकराता मेन शहर नहीं, बल्कि शहर से कुछ दूरी पर रूम बुक कर सकते हैं। मेन शहर में रूम का किराया अधिक होता है।

चकराता करीब 600-1000 रुपये के बीच में एक से एक बेहतरीन होटल्स मिल जाते हैं।  आप होटल यात्री इन, कंसारा होम स्टे, द होस्टलर चकराता, होटल वेदा इन, रामताल रिसोर्ट और होटल स्नो व्यू आदि होटल्स में रूम बुक कर सकते हैं। चकराता में आपको गई गेस्ट हाउस मिल जाएंगे, जहां आप 500 रुपये के अंदर रूम बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Himachal Travel: हिमाचल की हसीन वादियों में छिपा यह गांव किसी जन्नत से कम नहीं, जल्दी प्लान बनाएं

चकराता में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (best places to eat in chakrata) 

best places to eat in chakrata

चकराता एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। इस गांव में बहुत कम ही खाने-पीने की जगह मिलेगी। यहां आपको जगह-जगह ढाबे मिल जाएंगे जहां आप फास्ट फूड का स्वाद चख सकते हैं।

आपन मेहता रेस्टोरेंट और फास्ट फूड, पहाड़ी देवदार, देवना रेस्टोरेंट में बहुत कम पैसे में स्थानीय भोजन का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। 

चकराता में घूमने की बेस्ट जगहें (best places to visit in chakrata)

best places to visit in chakrata

चकराता एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद है, जहां आप पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

  • पहले दिन- चकराता में पहले दिन कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। घूमने के लिए आप स्कूटी ले सकते हैं। स्कूटी का किराया प्रतिदिन करीब 500 रुपये होता है। सबसे पहले कनासर, टाइगर फॉल्स और देवबन बर्ड वाचिंग जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सफर में आप जगह-जगह फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की यह मनमोहक वैली बर्फबारी में सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

 

  • दूसरे दिन- दूसरे दिन आप बुधेर गुफा, चिलमरी नेक और यमुना एडवेंचर पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों की दूरी कुछ अधिक है, इसलिए आपको थोड़ा बहुत अधिक समय लग सकता है। समय बचाता है तो आप मुंडाली को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  top places to visit in chakrata

  • तीसरे दिन- तीसरे दिन आप कुछ जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ दिल्ली के लिए निकल भी सकते हैं। तीसरे दिन आप किमोना वॉटरफॉल, चिलमिरी नेक और राम ताल बागवानी उद्यान जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।