herzindagi
mahakumbh 2025 top 5 important travel guide for visitors

महाकुंभ मेला आज से हो चुका है शुरू, प्रयागराज जा रहे लोग यात्रा से जुड़ी इन 5 बातों का रखें ध्यान

महाकुंभ जाने से पहले आप अपने साथ कुछ जरूरी चीजें रखें। इसके साथ ही आपको यात्रा का प्लानिंग अच्छे से कर लेनी चाहिए, ताकि परेशानी न हो।
Editorial
Updated:- 2025-01-13, 18:35 IST

महाकुंभ मेले के पहले दिन घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई है। लाखों लोग यहां पहले दिन घाट में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। भक्तों का स्वागत करने और पहले दिन को खास बनाने के लिए यूपी सरकार भी पीछे नहीं है। उन्होंने भक्तों पर लगभग 15 से 20 क्विंटल फूलों की वर्षा आसमान से हेलीकॉप्टर की मदद से की है। भीड़ अधिक होने की वजह से पहले ही दिन कई भक्त अपनों से बिछड़ गए, जिसके बाद खोया-पाया केंद्र ने अनाउंसमेंट की। ऐसे में अगर आप भी अभी महाकुंभ नहीं गए हैं और यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

महाकुंभ से जुड़ी 5 जरूरी बातें

maha kumbh mela

  • अगर आप बच्चों या बुजुर्गों के साथ जा रहे हैं, तो उनका खास ख्याल रखें भीड़ में। बच्चों की जेब में एक पेपर पर फोन नंबर और एड्रेस लिखकर डाल दें। इससे वह किसी को मिलते हैं, तो आप तक उन्हें पहुंचना आसान होगा। महाकुंभ से जुड़ी जरूरी बातें आपको पता होंगी, तो आपको पेरशानी नहीं होगी।
  • अपने फोन और जरूरी सामान का खास ख्याल रखें, क्योंकि भीड़ में वापस मिलना मुश्किल हो सकता है। अपने साथ ज्यादा कैश न रखें और पर्स का खास ध्यान रखें। कोई भी सामान या अपनों को खोने का डर सता रहा है, तो ध्यान रखें कि जगह-जगह खोया-पासा केंद्र मेले में बनाया गया है। आप ऐसी कोई परेशानी होती है, तो उनकी तुरंत जानकारी दें।
  • यात्रियों के पास 18001802877, 9415049606 यह दोनों टोल फ्री नंबर होने चाहिए। 9415049606 इस नंबर पर आप व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं। 18001802877 इस नंबर पर कभी भी फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं। दोनों ही नंबर यात्रा के दौरान आपके काम आएंगे।

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 में छोटे बच्चों के साथ होने जा रहे हैं शामिल, तो ये 5 बातें आपके बच्चो को गुम होने से बचाएंगी

mahakumbh 2025 top 5 important travel guide for visitors

  • महाकुंभ में E-Pass की सुविधा लाई गई है, जो 6 रंगों की है। ये पास लोगों के फील्ड के हिसाब से बनाए गए हैं। आप यह भी अपने साथ रख सकते हैं।
  • पुलिस और ड्रॉन से लोगों पर नजर रखी जाने वाली है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने से रोका जा सके।
  • प्रयागराज में पेड और फ्री आवास सुविधा के लिए भी टेंट लगाए गए हैं, लेकिन ध्यान रखें की भीड़ ज्यादा होने पर आपको मिलना मुश्किल हो सकता है।
  • इसके अलावा महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन, बस और फ्लाइट की सुविधा भी दी गई है, ताकि यात्रियों को यहां आने में परेशानी न हो।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh E-Pass: महाकुंभ में कितने रंग के होंगे ई-पास, जानें कैसे किया जाएगा इसका इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।