herzindagi
safety tips for kids during mahakumbh 2025 travel

महाकुंभ 2025 में छोटे बच्चों के साथ होने जा रहे हैं शामिल, तो ये 5 बातें आपके बच्चो को गुम होने से बचाएंगी

महाकुंभ मेले के दौरान भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में अक्सर मेले के दौरान बच्चा गुम होने की खबरें आती हैं। इसलिए ऐसे समय में आपको अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है।
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 12:05 IST

12 साल में एक बार होने वाले महाकुंभ में इस साल करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में भीड़ पर नियंत्रण बनाएं रखने और किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए यूपी सरकार अलर्ट पर है। महाकुंभ 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाला है। इस मेले में लोग अपने पूरे परिवार के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं, जिसमें उनके साथ छोटे बच्चे भी होंगे। महाकुंभ के दौरान ऐसा न हो कि कहीं आपका बच्चा मेले में खो जाए। इसलिए अपने बच्चे का ध्यान रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आप अपने बच्चे को मेले में गुम होने से बचा सकते हैं।

महाकुंभ मेला के दौरान बच्चों का ध्यान कैसे रखें

महाकुंभ टेंट बकिंगकी सुविधा उपलब्ध है।

  • इसके लिए जरूरी है कि आप अपने छोटे बच्चे का हाथ पकड़ कर रखे। अपने बच्चों को भी यह बात समझाएं कि मेले में वह उनके साथ ही रहे। किसी भी हालत में वह आपसे दूर न जाएं।
  • जब भी आप होटल या महाकुंभ टेंट से निकल रहे हैं, तो बच्चे की जेब में एक पेपर पर फोन नंबर और पता लिख दें। इससे अगर बच्चा खो जाता है और किसी को मिलता है, तो वह आप तक उसे आसानी से पहुंचा देगा। इसके साथ ही बच्चे को माता-पिता का फोन नंबर और पता याद करवाएं , ताकि गुम होने पर वह किसी की मदद से आपको फोन मिला सके।
  • बच्चे को समझाए कि अगर वह गुम हो जाता है, तो किसी अनजान व्यक्ति से मदद मांगने की बजाय मेले में किसी पुलिस अधिकारी से जाकर मिले। महाकुंभ में भक्तों की सुविधा के लिए जगह पुलिस अधिकारी खड़े किए जाएंगे, इससे वह बच्चों को उनके माता-पिता तक पहुंचा देंगे।

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh E-Pass: महाकुंभ में कितने रंग के होंगे ई-पास, जानें कैसे किया जाएगा इसका इस्तेमाल

महाकुंभ टेंट

  • अगर आपका बच्चा खो जाता है, तो आप महाकुंभ मेले में अनाउंसमेंट सेंटर पर जाएं, यहां से आप बच्चे के खोने की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। अगर बच्चा ज्यादा छोटा है, तो कोशिश करें कि भीड़ में उसे हाथ पकड़कर चलने की बजाय उसे गोद में उठा कर रखें।
  • बच्चे के गुम होने पर फौरन पुलिस अधिकारी को सूचना दें, ताकि उसे खोजा जा सकें। महाकुंभ स्नान के दौरान अगर घाट पर भीड़ ज्यादा है, तो बच्चे को पानी की तरफ न लेकर जाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- E-Pass Online Booking: महाकुंभ 2025 में ई-पास के लिए कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई, जानें किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत


महाकुंभ में खोया-पाया केंद्र की सुविधा की गई है। इसे कुल 25 सेक्टर में बांटा गया है। जहां आप अपनों को खोजने के लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही मेला में अब पास की सुविधा भी लाई गई है। प्रयागराज संगम  स्थल जा रहे लोगों को इन पास से फायदा मिलेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepiK

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।