12 साल में एक बार होने वाले महाकुंभ में इस साल करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में भीड़ पर नियंत्रण बनाएं रखने और किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए यूपी सरकार अलर्ट पर है। महाकुंभ 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाला है। इस मेले में लोग अपने पूरे परिवार के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं, जिसमें उनके साथ छोटे बच्चे भी होंगे। महाकुंभ के दौरान ऐसा न हो कि कहीं आपका बच्चा मेले में खो जाए। इसलिए अपने बच्चे का ध्यान रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आप अपने बच्चे को मेले में गुम होने से बचा सकते हैं।
महाकुंभ मेला के दौरान बच्चों का ध्यान कैसे रखें
- इसके लिए जरूरी है कि आप अपने छोटे बच्चे का हाथ पकड़ कर रखे। अपने बच्चों को भी यह बात समझाएं कि मेले में वह उनके साथ ही रहे। किसी भी हालत में वह आपसे दूर न जाएं।
- जब भी आप होटल या महाकुंभ टेंट से निकल रहे हैं, तो बच्चे की जेब में एक पेपर पर फोन नंबर और पता लिख दें। इससे अगर बच्चा खो जाता है और किसी को मिलता है, तो वह आप तक उसे आसानी से पहुंचा देगा। इसके साथ ही बच्चे को माता-पिता का फोन नंबर और पता याद करवाएं , ताकि गुम होने पर वह किसी की मदद से आपको फोन मिला सके।
- बच्चे को समझाए कि अगर वह गुम हो जाता है, तो किसी अनजान व्यक्ति से मदद मांगने की बजाय मेले में किसी पुलिस अधिकारी से जाकर मिले। महाकुंभ में भक्तों की सुविधा के लिए जगह पुलिस अधिकारी खड़े किए जाएंगे, इससे वह बच्चों को उनके माता-पिता तक पहुंचा देंगे।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh E-Pass: महाकुंभ में कितने रंग के होंगे ई-पास, जानें कैसे किया जाएगा इसका इस्तेमाल
- अगर आपका बच्चा खो जाता है, तो आप महाकुंभ मेले में अनाउंसमेंट सेंटर पर जाएं, यहां से आप बच्चे के खोने की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। अगर बच्चा ज्यादा छोटा है, तो कोशिश करें कि भीड़ में उसे हाथ पकड़कर चलने की बजाय उसे गोद में उठा कर रखें।
- बच्चे के गुम होने पर फौरन पुलिस अधिकारी को सूचना दें, ताकि उसे खोजा जा सकें। महाकुंभ स्नान के दौरान अगर घाट पर भीड़ ज्यादा है, तो बच्चे को पानी की तरफ न लेकर जाएं।
महाकुंभ में खोया-पाया केंद्र की सुविधा की गई है। इसे कुल 25 सेक्टर में बांटा गया है। जहां आप अपनों को खोजने के लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही मेला में अब पास की सुविधा भी लाई गई है।प्रयागराज संगम स्थल जा रहे लोगों को इन पास से फायदा मिलेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepiK
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों