महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन, बस और फ्लाइट में टिकट नहीं मिलने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि कुंभ मेले के दौरान भी भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। महाकुंभ के लिए भी रेलवे ने 7 राज्यों से स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप महाकुंभ जाना चाह रहें है, तो अपने हिसाब से किसी भी ट्रेन का चयन कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन ट्रेनों का टाइम टेबल और स्टेशन से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।
किन स्टेशन से चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेन
दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की लिस्ट जारी हुई है। इन शहरों से अगर आप महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो समय रहते टिकट बुक कर सकते हैं।
1- ट्रेन नंबर 04526- बठिंडा से चलेगी
टाइम- सुबह 4.30 बजे चलेगी और रात 11.55 बजे फाफामऊ प्रयागराज पहुंचेगी।
कब चलेगी- 19, 22, 25 जनवरी और 18, 22 फरवरी
वापसी
कब चलेगी- 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19 और 23 फरवरी को सुबह 6.30 फाफामऊ प्रयागराज से चलेगी। रात 1.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
2- ट्रेन नंबर 04664- पंजाब के फिरोजपुर से चलेगी
टाइम- दोपहर 1.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी।
कब चलेगी- 25 जनवरी
वापसी
ट्रेन नंबर 04663 - फाफामऊ प्रयागराज से 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे फिरोजपुर वापस आएगी और शाम 4.45 बजे पहुंचाएगी।
3- ट्रेन नंबर 04528 - हिमाचल के अंब अंदौरा से चलेगी
टाइम- रात 10.05 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6.00 बजे फाफामऊ प्रयागराज पहुंचेगी।
कब चलेगी- 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15 और 23 फरवरी पहुंचेगी।
वापसी
ट्रेन नंबर 04527- 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16 एवं 24 फरवरी की रात 10.30 बजे फाफामऊ प्रयागराज से चलेगी।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम के पास घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगहें, महाकुंभ के दौरान जरूर जाएं
4- ट्रेन नंबर- 04316- देहरादून से चलेगी
टाइम- सुबह 8.10 बजे चलेगी और रात 11.50 बजे फाफामऊ प्रयागराज पहुंचेगी।
कब चलेगी- 18, 21, 24 जनवरी और 9 16, 23 फरवरी को चलेगी।
वापसी
ट्रेन नंबर 04315- 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी की सुबह 6.30 बजे चलेगी और देहरादून वापस आएगी।
5- ट्रेन नंबर- 04662- अमृतसर से चलेगी
टाइम- रात 8.10 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7.00 बजे फाफामऊ प्रयागराज पहुंचेगी।
कब चलेगी- 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी।
वापसी
ट्रेन नंबर 04661- 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को सुबह 6.30 बजे चलेगी और अमृतसर अगले दिन पहुंचेगी।
6- ट्रेन नंबर- 04066- दिल्ली से चलेगी
टाइम- महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रात 11.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.15 बजे फाफामऊ प्रयागराज पहुंचेगी।
कब चलेगी-10, 18, 22, 31 जनवरी और 8, 16, 27 फरवरी को चलेगी
वापसी
ट्रेन नंबर 04065- 11, 19, 23 जनवरी और 1, 17, 18 फरवरी को रात 11.30 बजे चलेगी और अमृतसर अगले दिन पहुंचेगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों