herzindagi
lucknow romantic places to visit in evening with wife

लखनऊ की इन जगहों पर पत्नी के साथ जाएं घूमने, शाम हो जाएगी यादगार

लखनऊ में घूमने के लिए अक्सर कपल्स को किसी अच्छी जगह ढूंढने में परेशानी होती है। वह बार-बार एक ही जगह पर जाकर भी बोर हो जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-14, 16:47 IST

लखनऊ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध शहर है। यह शहर अपनी वास्तुकला जैसे बड़ा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा के लिए भी जाना जाता है। लेकिन इसके अलावा इसे हम कपल्स के लिए रोमांटिक जगह भी मान सकते हैं। यहां ऐसी कई रोमांटिक जगहें हैं, जो इस शहर को बेस्ट रोमांटिक प्लेस बनाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कपल्स के घूमने के लिए कुछ अच्छी जगहें बताएंगे, जहां आप अपनी पत्नी के साथ शाम के समय घूमने का प्लान बना सकते हैं।

डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क

lucknow romantic places to visit in evening with wife

यह लखनऊ का एक सार्वजनिक पार्क है। यहां आपको रंग-बिरंगे फूलों का बगीचा और विभिन्न प्रकार के स्मारकों और मूर्तियों को भी देखने का मौका मिलेगा। पार्क गोमती नदी के पास स्थित है, इसलिए आपको यहां पहुंचने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। इस पार्क में बहुत भीड़ रहती है, इसलिए आपको यहां का वातावरण काफी सुखद फील करवाएगा। /यहां सार्वजनिक शौचालय, पिकनिक टेबल और खेल के मैदान की सुविधा उपलब्ध है। यह लखनऊ में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • समय- सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक

इसे भी पढ़ें- लखनऊ घूमने की है प्लानिंग तो इसके करीब इन वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज को करें एक्सप्लोर

गोमती रिवर फ्रंट पार्क

lucknow romantic places to visit in evening

पार्टनर के साथ घूमने के लिए गोमती रिवर फ्रंट पार्क भी बेस्ट जगह है। यह लखनऊ की सबसे सुंदर जगह में से एक माना जाता है। यह इतनी शांत और आरामदायक जगह है कि आप यहां आकर मन की शांति के साथ अपने दिन का आनंद ले सकते हैं। प्रकृति प्रेमी लोगों को इस जगह की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। यहां पार्किंग की भी सुविधा है। शाम के समय यह और भी सुंदर लगता है, क्योंकि यह पूरी तरह से लाइट से जगमग हो जाता है। यह बच्चों के साथ भी घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

यह विडियो भी देखें

  • पार्किंग- 4 व्हीलर पार्किंग के लिए 20 रुपये
  • टिकट- 10 रुपये प्रति व्यक्ति है।

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगह, शाम के समय जाएं पूरे परिवार के साथ

जनेश्वर मिश्र पार्क

lucknow romantic places

लखनऊ में गोमती नगर में स्थित एक शहरी पार्क है। अक्सर कप्लस को घूमने के लिए किसी ऐसे पार्क की तलाश होती है, जहां उन्हें ज्यादा भीड़ न मिले। इसलिए आप अपनी पत्नी के साथ यहां घूमने आ सकते हैं। अकेले वक्त बिताने के लिए यह अच्छी जगह है। इससे काम का प्रेशर और आपस के मनमुटाव को खत्म करने में मदद मिलती है। इसलिए समय-समय पर आप अगर कहीं घूमने का प्लान नहीं बना पाते हैं, तो आस-पास ही कहीं घूमने जा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।