herzindagi
image

ये हैं दुन‍िया के सबसे खूबसूरत शहर, जहां हर गली और व्यू है कैमरे लायक; तुरंत बना लें घूमने का प्लान

अगर आपको घूमने-फ‍िरने का शौक है ताे एक बार इन जगहों काे एक्‍सप्‍लोर करना तो बनता है। ये जगहें एकदम फ‍िल्‍मी दुन‍िया जैसे लगते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 15:50 IST

घूमने-फ‍िरने का शौक भला क‍िसे नहीं होता है। हर कोई ऐसी जगहों पर जाना चाहता है जहां वे ढेर सारी यादों को इकट्ठा कर सकें। साथ ही खास पलों को एंजॉय कर सकें। दुन‍िया भर में ऐसे कई शहर हैं जो फ‍िल्‍मी दुन‍िया से कम नहीं लगते हैं। इन जगहों पर जाते ही आपको लगेगा क‍ि आप किसी फिल्मी दुनिया में आ गए हों।

यहां की गलियां, इमारतें, कैफ और लोग, सब मिलकर ऐसा माहौल बना देते हैं जो आपको ज‍िंदगी भर याद रहेंगे। फोटोग्राफी के ल‍िए भी ये जगहें एकदम बढ़‍िया हैं। अगर आप भी ऐसी जगहों की तलाश में हैं तो आपको हमारा ये लेख जरूर पढ़ना चाह‍िए। हम आपको उन जगहों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

जयपुर

भारत में अगर कोई ऐसी जगह है जो फ‍िल्‍मी दुन‍िया का एहसास कराती है, वो है राजस्थान का गुलाबी शहर जयपुर। ये शहर रंगों, इतिहास और रॉयल लुक से भरा है। यहां के किले, महल और हवेलियां आपको बीते वक्त की झलक दिखाते हैं। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले बाजार, रंग-बिरंगे कपड़े, मसाले और हस्तशिल्प हर गली को खास बनाते हैं। यहां आपको सब कुछ गुलाबी देखने को म‍िलेगा। गुलाबी रंग की इमारतें और पारंपरिक डिजाइन इसे वाकई फिल्मी एहसास देते हैं।

pink city (1)

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु से पोर्ट ब्लेयर घूमने का सपना होगा पूरा, IRCTC के इस टूर पैकेज में मिल रही हैं अच्छी सुविधाएं

वेनिस

वेनिस तो एकदम सपनों का शहर लगता है। यहां का नजारा भी काफी रोमांटिक होता है। यहां आप गोंडोला राइड करते समय डूबते हुए सूरज का शानदार नजारा देख सकते हैं। साथ ही पानी में झलकती इमारतों को देखना सच में किसी फिल्म जैसा अनुभव होता है।

सैंटोरिनी (ग्रीस)

नीले गुंबद वाले चर्च और सफेद रंग के घर, समुद्र के किनारे बसा ये शहर किसी रोमांटिक फिल्म की शूटिंग जैसा लगता है। यहां पर सनसेट का नजारा भी बहुत खूबसूरत लगता है। साथ ही ये शहर नेचुरल ब्‍यूटी का जीता जागता उदाहरण है।

रोम

खूबसूरत शहरों की बात होती है तो सबसे पहले इटली का नाम जरूर आता है। यहां पर कई फि‍ल्‍मों की शूट‍िंग भी हो चुकी है। इटली का रोम शहर अपने आप में शानदार है। कोलोसियम, ट्रेवी फाउंटेन और पुरानी गलियों वाला रोम हर पल को फिल्मी बना देता है। यहां की ऐतिहासिक इमारतें किसी टाइम ट्रैवल का एक्‍सपीर‍ियंस कराती हैं।

पेरिस

पेरिस को लोग City Of Love कहते हैं। इस शहर की खूबसूरती हर गली-नुक्कड़ पर देखने को म‍िलती है। एफिल टॉवर, सेन नदी और पुराने पुल किसी फिल्मी सीन जैसे लगते हैं। यहां के छोटे-छोटे कैफे, सड़क पर कला दिखाते कलाकार और शांत गलियां हर पल को खास बना देते हैं।

paris

दुबई

दुबई तो एक ऐसी जगह है जहां जाने का सपना हर इंड‍ियंस का होता है। यहां की ऊंची-ऊंची इमारतें, बुर्ज खलीफा और चमकते मॉल इसे पूरी तरह से मॉडर्न फिल्म सेट जैसा बनाते हैं। रात की रोशनी और रेगिस्तान सफारी यहां का यूनिक कॉम्बिनेशन है।

इसे भी पढ़ें: अक्‍टूबर में घूमने के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये जगहें, पार्टनर संग तुरंत प्‍लान कर लें ट्र‍िप; रोमांटिक होता है नजारा

अगर आप भी इन शहरों में घूमना चाहते हैं तो फि‍र ब‍िना देर क‍िए ट‍िकट करा लें। इन शहरों की हर जगह, हर गली और हर पल यादगार होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।