herzindagi
must travel before char dham closing date with irctc tour package

चार धाम के कपाट बंद होने से पहले कर आएं दर्शन, एक बार देख लें इस टूर पैकेज का बजट

चार धाम के कपाट हर साल ठंड शुरू होने से पहले बंद कर दिए जाते हैं। क्योंकि अधिक ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यहां का तापमान कम हो जाता है। साथ ही, यहां बर्फबारी भी बहुत ज्यादा होने लगती है।
Editorial
Updated:- 2024-10-10, 14:42 IST

उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा के कपाट बंद होने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में अब भक्तों के पास दर्शन के लिए कुछ ही समय बचे हैं। अगर आप अभी तक चारों धाम के दर्शन करने नहीं गए हैं, तो अभी आपके पास मौका है, क्योंकि कपाट बंद होने के बाद वापस दर्शन के लिए आपको 6 महीने का इंतजार करना होगा। अभी 3 धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान हुआ है, जिसमें केदारनाथ मंदिर 3 नवंबर 2024, गंगोत्री के कपाट दिवाली के अगले दिन अन्नकूट पर्व पर और यमुनोत्री के कपाट भैया दूज पर बंद होंगे।

फिलहाल बद्रीनाथ मंदिर के बंद होने की तारीखों का ऐलान दशहरा पर होगा। अगर आप अभी तक चार धाम के दर्शन करने नहीं गए हैं, तो नवंबर से पहले टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

अक्टूबर में शुरू हो रहा चार धाम टूर पैकेज

kedarnath to gangotri must travel before char dham closing date with irctc tour package

  • इस पैकेज के लिए आप 15 अक्टूबर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
  • यह 11 रात और 12 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • बस में आप यात्रा कर पाएंगे।
  • हर बस में 20 यात्री एक साथ यात्रा कर पाएंगे।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- देहरादून वालों के लिए खुशखबरी, IRCTC के इन टूर पैकेज से करें वाराणसी की सैर

पैकेज फीस

  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 57000 रुपये है।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 91550 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 50490 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 30910 रुपये है।
  • पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है। 12 दिनो के इस पैकेज में घूमना, रहना और खाने का खर्च शामिल है।

यह विडियो भी देखें

पैकेज फीस में शामिल सुविधाएं

  • यह पैकेज 11 रातों और 12 दिनों के लिए इमसें आपको हर दिन होटल मिलेगा।
  • 12 दिनों की यात्रा के लिए टेम्पो ट्रैवलर में यात्रा करने का मौका मिलेगा, जो दिल्ली से मिलेगी। एसी केवल दिल्ली से हरिद्वार और वापसी आते हुए चलेगा। क्योंकि ऊंचाई पर मौसम ठंडा हो जाता है।
  • पैकेज में हर दिन नाश्ता और रात का खाना मिलेगा।
  • सभी सरकारी. जीएसटी सहित लागू कर।
  • प्रति दिन 1 लीटर पानी की बोतल मिलेगी।
  • बीमा दिया जाएगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- भारतीय रेल के इन पैकेज के जरिए जाएं घूमने, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

पैकेज फीस में शामिल नहीं हैं यह सुविधाएं

kedarnath to gangotri must travel before char dham closing date with irctc tour package 2024

  • अगर आप हेलीकॉप्टर से यात्रा करना चाहते हैं,तो आपको अलग से पैसे देने होंगे। पैकेज फीस में इसका खर्च शामिल नहीं है।
  • होटल में कोई भी सेवा लेते हैं, तो आपको इसके लिए फीस अलग से लगेगी।
  • व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, मिनरल वाटर, सॉफ्ट और हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, पोर्टरेज, स्टिल / वीडियो कैमरा जैसी सुविधाओं के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • भूस्खलन, सड़क अवरोध और हड़ताल आदि के कारण उत्पन्न होने वाली कोई भी लागत का खर्च इसमें शामिल नही है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- char dham insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।