IRCTC Rajasthan to Gujarat tour package: देश में पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान और गुजरात, दोनों प्रमुख और खूबसूरत राज्य हैं। इन राज्यों में स्थित द्वारका से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, उदयपुर और माउंट आबू देखने के लिए हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। मानसून में राजस्थान और गुजरात की कई जगहों की खूबसूरती भी सातवें आसमान पर होती है। ऐसे में अगर आप भी एक साथ राजस्थान और गुजरात को एक्सप्लोर करने का सपना देखते रहते हैं, तो अब IRCTC आपके सपने को सस्ते में पूरा करने वाला है। IRCTC महज 24000 हजार रुपये में 7 रात और 8 दिन घूमने का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आइए इस टूर पैकेज की तमाम सुविधाओं के बारे में जानते हैं।
राजस्थान और गुजरात टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा है? (Rajasthan and Gujarat tour package)
- राजस्थान टू गुजरात टूर पैकेज 1 अगस्त से शुरू होने वाला है।
- इस ट्रिप का पूरा नाम 'चंडीगढ़ टू राजस्थान एंड गुजरात' है।
- राजस्थान टू गुजरात टूर पैकेज का कोड NCR007 है।
- इस टूर पैकेज की शुरुआत पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से होने वाली है।
- चंडीगढ़ के अलावा ऊना से भी बोर्डिंग कर सकते हैं।
- यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का होने वाला है।
- टूर पैकेज के लिए ट्रेन संख्या 19412 निर्धारित है।
टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं (Rajasthan and Gujarat tour package facility)
- राजस्थान टू गुजरात टूर पैकेज में स्लीपर और 3 एसी में ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी।
- ट्रिप कॉस्ट में ही ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी
- इस टूर पैकेज में बेहतरीन होटल या रिसॉर्ट में स्टे करना का शानदार मौका मिलेगा।
- ट्रिप में आप राजस्थान के माउंट आबू से लेकर उदयपुर और गुजरात में वडोदरा से लेकर केवड़िया और अहमदाबाद घूमने का मौका मिलेगा।
- राजस्थान टू गुजरात टूर में बच्चों को साथ में लेकर जाने की सुविधा है।
राजस्थान टू गुजरात टूर पैकेज का किराया (Rajasthan and Gujarat tour package cost)
- अगर कोई सिंगल व्यक्ति स्लीपर क्लास में टिकट बुक करता है, तो किराया 35,860 रुपये और 3 एसी का किराया 39,375 रुपये।
- 2 लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो स्लीपर किराया 25,325 रुपये और 3 एसी का किराया 28,840 रुपये।
- अगर 3 लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो स्लीपर क्लास का किराया 23,780 रुपये और 3 एसी का किराया 27,840 रुपये।
- अगर आप 5-11 साल के बच्चे को साथ में लेकर जाना चाहते हैं और उसके लिए बेड चाहिए तो स्लीपर का किराया 24,025 रुपये और बेड नहीं चाहिए, तो 20, 505 रुपये है।
राजस्थान टू गुजरात टूर पैकेज कैसे बुक करें
ओडिशा टूर पैकेज को आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों