herzindagi
irctc tour packages under rs 11000 only for diwali celebration

Diwali पर इस बार घर नहीं जा रही हैं तो इन टूर पैकेज से घूमने का बनाएं प्लान, IRCTC दे रहा है 11 हजार के अंदर 3 जगहों पर जाने का मौका

दिवाली के इन टूर पैकेज से कहीं भी घूमने के लिए आपको ट्रेन टिकट की चिंता नहीं होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि ट्रेन टिकट से लेकर आपको लोकेशन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी, भी रेलवे ही करता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 18:22 IST

दिवाली ऐसा त्योहार है, जिसे हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करते हैं। हालांकि, कई लोग हैं जो इस बार दिवाली पर अपने घर नहीं जा पा रहे होंगे। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दिवाली पर यात्रा करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। सबसे पहली समस्या टिकट मिलने की होती है, क्योंकि अचानक से प्लान बनने पर टिकट नहीं मिल पाती और दूसरा कारण यह है कि ऑफिस से ज्यादा छुट्टी नहीं मिल पाती। जिन लोगों का घर दूर है, उनके लिए घर जाने का मतलब है, 7 से 10 दिनों की छुट्टी। ऐसा इसलिए, क्योंकि ट्रेन से आने-जाने में ही 4 दिन बर्बाद हो जाते हैं। अगर ऑफिस से 5 दिन की ही छुट्टी मिली है, तो इसमें घर जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस बार दिवाली पर घर नहीं जा रही हैं, तो आप घूमने का प्लान कर सकती हैं। छुट्टी खराब करने से बेहतर है कि आप घूमने चले जाएं।

वैष्णो देवी के दर्शन कर आएं

  • अगर आप घर भी जाती हैं, तो खर्च 7000 से 10000 रुपये आएगा ही, लेकिन अगर घर नहीं जा पा रही हैं, तो इस बजट में माता के दर्शन कर पाएं।
  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 20 अक्टूबर को हो रही है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगी।
  • पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- अगर अकेले यात्रा करती हैं, तो पैकेज फीस 11995 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9330 रुपये है।

irctc tour packages under rs 11000 only for diwali celebration1

उदयपुर घूम आएं

  • इस पैकेज की शुरुआत भी दिल्ली से हो रही है।
  • पैकेज की शुरुआत 23 अक्टूबर को हो रही है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगी।
  • पैकेज का नाम DELHI TO UDAIPUR RAIL TOUR PACKAGE है।
  • पैकेज फीस- अगर अकेले यात्रा करती हैं, तो पैकेज फीस 9,700 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8,290 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- Diwali पर माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं लोग, इन टूर पैकेज से मात्र 5 हजार में घूमने का मिल रहा है मौका

irctc tour packages under rs 11000 only for diwali celebration2

अमृतसर घूम आएं

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 24 अक्टूबर को हो रही है।
  • पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगी।
  • पैकेज से आप हर शुक्रवार और शनिवार यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज का नाम NEW DELHI-AMRITSAR है।
  • पैकेज फीस- अगर अकेले यात्रा करती हैं, तो पैकेज फीस ज्यादा है, इसमें आपको 13235 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8625 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- दिवाली की 5 दिन की छुट्टियों को न होने दें बर्बाद, IRCTC के इन टूर पैकेज से बना लें अयोध्या-वाराणसी घूमने का प्लान

irctc tour packages under rs 11000 only for diwali celebrationas

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।