लखनऊ के लोगों के लिए IRCTC कुछ शानदार बजट वाले टूर पैकेज लेकर आया है। इन पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलने वाला है। अलग-अलग शहरों में घूमने का प्लान बना रहे लोग इन टूर पैकेज से अपने यात्रा का प्लानिंग कर सकते हैं। अगर आप पहली बार पैकेज से सफर करने वाली हैं, तो आपके लिए भारतीय रेलवे से यात्रा करना भरोसेमंद होगा। क्योंकि, इसमें न ही आपको रिफंड की चिंता करने की जरूरत पड़ेगी और न ही कोई फ्रॉड होने की चिंता। IRCTC लखनऊ के लोगों के लिए कहां से टूर पैकेज लाइव कर रहा है और इसकी फीस और सुविधाएं क्या होंगी, इसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देंगे।
लोनावाला - भीमाशंकर टूर पैकेज
- इस पैकेज से अगर तीन लोग साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति मात्र 27970 रुपये है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस ज्यादा है। इसमें प्रति व्यक्ति आपको 34260 रुपये देने होंगे।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 21620 रुपये है।
- पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज में 7 रात और 8 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज 23 जुलाई से शुरू हो रहा है।
- पैकेज का नाम PUNE-LONAVALA-BHIMASHANKAR JYOTERLING EX LUCKNOW JN है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप आप नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
वैष्णो देवी टूर पैकेज
- पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज में 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज 24 जुलाई से शुरू हो रहा है।
- पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX VARANASI है।
- इस पैकेज से अगर अकेले भी सफर करती हैं, तो आपको केवल 16460 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 10410 रुपये है।
- तीन लोग साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति मात्र 9220 रुपये है।
![irctc tour packages from lucknow under 30000 budget2]()
चंडीगढ़ / कुफरी / शिमला टूर पैकेज
- पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज में 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज 26 जुलाई से शुरू हो रहा है।
- पैकेज का नाम BLISSFUL HIMANCHAL WITH CHANDIGARH-SHIMLA-KUFRI EX LUCKNOW है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 30455 रुपये है।
- तीन लोग साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति मात्र 23410 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों