नए साल की पार्टियों और भीड़भाड़ से बचने के लिए कई लोग 1 जनवरी के बाद कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। जनवरी का महीना ठंडा और सुहावना होता है, खासकर हिल स्टेशनों पर घूमना लोगों को अच्छा लगता है। भले ही जनवरी में 1 से 5 तक आपको होटल और फ्लाइट्स की कीमतें महंगी मिलेंगी, लेकिन इसके बाद यह सस्ती हो जाती हैं। लेकिन आपको इन झंझट में फंसने की क्या जरूरत है, जब आप टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिनकी शुरुआत 1 जनवरी के बाद हो रही है। आप 1 से 10 जनवरी के बीच में कभी भी अगर कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
हैदराबाद वाले यहां घूमने जाएं
- इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 7 जनवरी को हो रही है।
- पैकेज में आपको नैनीताल, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर और दिल्ली घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज का नाम GREEN TRIANGLE OF UTTARAKHAND है।
- आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं।
- पैकेज की फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29730 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25530 रुपये है।
- बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 19960 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
दिल्ली वाले यहां घूमने जाएं
- इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 9 जनवरी को हो रही है।
- पैकेज में उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज का नाम DELHI TO UDAIPUR RAIL TOUR PACKAGE है।
- पैकेज की फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8,435 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8,200 रुपये है।
- बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 7,780 रुपये है।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
लखनऊ वाले यहां घूमने जाएं
- इस पैकेज की शुरुआत 8 जनवरी से लखनऊ से हैदराबाद के लिए हो रही है।
- पैकेज में लोनावाला और भीमाशंकर घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज का नाम PUNE-LONAVALA-BHIMASHANKAR JYOTIRLING EX LUCKNOW JN है।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 37900 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29090 रुपये है।
- बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 21620 रुपये है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों