भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए ऐसे टूर पैकेज लाइव कर दिए है, जिसमें आप 18 हजार के अंदर देश की खूबसूरत जगहों पर घूम पाएंगी। खास बात यह है कि रेलवे ने 15 अगस्त तक के इन टूर पैकेज की पूरी जानकारी लाइव कर दी है। इसलिए आप, रेलवे की वेबसाइट पर जाकर सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से पढ़ सकती हैं। इसके साथ ही, अगर आपको पैकेज पसंद आता है, तो आप वेबसाइट से ऑनलाइन ही बुक कर सकती हैं।
कर आएं श्री राम के दर्शन
- इस पैकेज में अयोध्या और वाराणसी घूम पाएंगे।
- पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। इसके बाद आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर सकती हैं।
- 12 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है।
- पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज का नाम RAM MANDIR DARSHAN WITH CONFIRMED TRAIN TICKET है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16150 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15750 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 5250 रुपये है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
शिमला की वादियों का देखने जाएं नजारा
- इस पैकेज में शिमला और कुफरी घूम पाएंगी।
- पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
- पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है। इसके बाद आप हर दिन टिकट बुक कर सकती हैं।
- 6 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है।
- पैकेज में आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज का नाम SHIMLA WITH HATU TEMPLE NARKANDA EX CHANDIGARH है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16,360 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15,160 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 12,770 रुपये है।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
जयपुर घूमने जा सकती हैं आप
- इस पैकेज में आप अजमेर, जयपुर, पुष्कर और उदयपुर घूम पाएंगी।
- पैकेज की शुरुआत जयपुर से हो रही है।
- पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है। इसके बाद आप हर दिन टिकट बुक कर सकती हैं।
- 6 सितंबर से इसकी भी शुरुआत हो रही है।
- पैकेज में आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज का नाम JAIPUR - AJMER - PUSHKAR - UDAIPUR - JAIPUR है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12,840 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11,910 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 10,530 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों