सोचते रह गए तो निकल जाएगी तारीख, 15 सितंबर से पहले केवल 18 हजार में घूमने का मौका दे रहा है IRCTC

रेलवे का इन टूर पैकेज को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें यात्रियों को आराम, सुविधा और सस्ते दाम पर अच्छे अनुभव मिल सके। मात्र 18 हजार के अंदर रेलवे कई सुविधाएं दे रहा है।
irctc tour packages before 15 september under rs 18000 budget
irctc tour packages before 15 september under rs 18000 budget

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए ऐसे टूर पैकेज लाइव कर दिए है, जिसमें आप 18 हजार के अंदर देश की खूबसूरत जगहों पर घूम पाएंगी। खास बात यह है कि रेलवे ने 15 अगस्त तक के इन टूर पैकेज की पूरी जानकारी लाइव कर दी है। इसलिए आप, रेलवे की वेबसाइट पर जाकर सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से पढ़ सकती हैं। इसके साथ ही, अगर आपको पैकेज पसंद आता है, तो आप वेबसाइट से ऑनलाइन ही बुक कर सकती हैं।

कर आएं श्री राम के दर्शन

  • इस पैकेज में अयोध्या और वाराणसी घूम पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। इसके बाद आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर सकती हैं।
  • 12 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम RAM MANDIR DARSHAN WITH CONFIRMED TRAIN TICKET है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16150 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15750 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 5250 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
irctc tour packages before 15 september under rs 18000 budgets

शिमला की वादियों का देखने जाएं नजारा

  • इस पैकेज में शिमला और कुफरी घूम पाएंगी।
  • पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है। इसके बाद आप हर दिन टिकट बुक कर सकती हैं।
  • 6 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम SHIMLA WITH HATU TEMPLE NARKANDA EX CHANDIGARH है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16,360 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15,160 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 12,770 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
irctc tour packages before 15 september under rs 18000 budget

जयपुर घूमने जा सकती हैं आप

  • इस पैकेज में आप अजमेर, जयपुर, पुष्कर और उदयपुर घूम पाएंगी।
  • पैकेज की शुरुआत जयपुर से हो रही है।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है। इसके बाद आप हर दिन टिकट बुक कर सकती हैं।
  • 6 सितंबर से इसकी भी शुरुआत हो रही है।
  • पैकेज में आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम JAIPUR - AJMER - PUSHKAR - UDAIPUR - JAIPUR है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12,840 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11,910 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 10,530 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
irctc tour packages before 15 september under rs 18000 budgetd

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP