herzindagi
irctc summer june tour packages under 10000 budget

जून में घूमने का प्लान बना रहे लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, मात्र 10 हजार के अंदर टूर पैकेज हो गया है लाइव

टूर पैकेज से अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपको बच्चों के लिए अलग से पैकेज फीस देनी होगी। ध्यान रखें कि जितने बच्चे होंगे, उस तरह से पैकेज फीस भी बढ़ता जाएगा। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई पैकेज फीस नहीं है।
Editorial
Updated:- 2025-05-29, 15:10 IST

भारतीय रेलवे यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए सस्ते टूर पैकेज लाइव कर दिए है। यहां सस्ते से लेकर महंगे तक हर तरह के टूर पैकेज देखने को मिलेंगे, जिसमें पहाड़ी जगहों के साथ-साथ बीच वाली जगहों पर भी घूम आएंगे। पैकेज में कपल्स के साथ-साथ फैमिली ट्रिप का भी ऑप्शन मिलता है। आप अकेले भी यात्रा कर सकते हैं और 10 लोगों के साथ भी यात्रा का प्लान बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि दूसरे शहर में जाकर घूमने के लिए आपको सस्ते कैब या साधन खोजने की चिंता नहीं रहती है। टूर पैकेज बुक करने के बाद आपको घूमने के लिए गाड़ी की भी सुविधा मिल जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

औरंगाबाद से शुरू हो रहा टूर पैकेज

irctc summer june tour packages under 10000 budget1

  • इस पैकेज में आपको औरंगाबाद , घृष्णेश्वर. शनि शिंगणापुर और शिरडी घूमने का मौका मिलेगा।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि पैकेज की शुरुआत हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार हो रही है।
  • पैकेज का नाम SHIRDI-SHANI SINGNAPUR - GRISHNESHWAR-AJANTA - ELLORA EX AURANGABAD है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 10890 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 9490 रुपये है।
  • बच्चों के लिए प्रति बच्चा फीस 6790 रुपये है।

जम्मू और कटरा घूम आएं

irctc summer june tour packages under 10000 budget2

  • इस पैकेज में माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 3 जून से हो रही है।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि पैकेज की शुरुआत होने के बाद आप वीकली इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX DELHI (WEEKDAY) है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस-2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 8100 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 6990 रुपये है।
  • बच्चों के लिए प्रति बच्चा फीस 6320 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-Summer Honeymoon Places: उत्तराखंड की इन ठंडी जगहों पर गर्मी में हनीमून मनाने पहुंचें, दोनों के बीच प्यार खिल उठेगा

वाराणसी और अयोध्या घूम आएं

irctc summer june tour packages under 10000 budget3

  • पैकेज की शुरुआत होने के बाद आप हर सोमवार इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम VARANASI EX JODHPUR-JAIPUR है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 8,300 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 8,100 रुपये है।
  • बच्चों के लिए प्रति बच्चा फीस 7,550 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें-पार्टनर के साथ वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा सकते हैं यहां, जानें 2 दिन के ट्रिप पर कितना आएगा खर्च

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।