टूर पैकेज से यात्रा करने पर यात्रियों की समय की बचत होती है, क्योंकि यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पहले से की जाती हैं। इसमें सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है, क्योंकि यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पहले से ही आपको पता चल जाती है। होटल से लेकर घूमने के लिए अलग-अलग लोकेशन की पूरी जानकारी पहले से ही बता दी जाती है। टूर पैकेज से यात्रा करने पर आपको अच्छा ऑफर भी मिलता है। जिससे यात्रियों को कुल मिलाकर कम कीमत पर यात्रा करने का अवसर मिलता है।
यह बजट में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है। अगर आप आज तक भी टूर पैकेज से यात्रा नहीं की है, तो भारतीय रेल के पैकेज से घूमने जाएं। सितंबर से लेकर दिसंबर तक के टूर पैकेज आपको वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी।
सितंबर से शुरू हो रहे टूर पैकेज
- लखनऊ से शिमला-कुफरी टूर पैकेज- 6 सितंबर से शुरू
- चंडीगढ़ से गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज- 7 सितंबर
- जयपुर से मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, कुमारकोम, मुन्नार और कोच्चि टूर पैकेज- 9 सितंबर
- दिल्ली से लद्दाख- लेह टूर पैकेज- 14 सितंबर
- चेन्नई और दिल्ली से बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ और यमुनोत्री टूर पैकेज- 15 सितंबर
- हैदराबाद से वाराणसी- प्रयागराज टूर पैकेज- 22 सितंबर से
- हैदराबाद से जयपुर/जोधपुर/पुष्कर/उदयपुर टूर पैकेज- 23 सितंबर
- इसी तरह आपको भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर कई लोकेशन के टूर पैकेज मिल जाएंगे।
अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर पैकेज
- बिलासपुर और रायपुर से जयपुर-खाटूश्यामजी टूर पैकेज- 10 अक्टूबर
- कोची से शिमला- मनाली टूर पैकेज- 14 अक्टूबर
- चेन्नई से श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम टूर पैकेज- 19 अक्टूबर
- हैदराबाद से हैवलॉक-पोर्ट ब्लेयर टूर पैकेज- 18 अक्टूबर
- हैदराबाद से अहमदाबाद, भावनगर और द्वारका टूर पैकेज- 16 अक्टूबर
नवंबर से शुरू हो रहे टूर पैकेज
- हैदराबाद से महेश्वर, ओंकारेश्वर, उज्जैन और इंदौर टूर पैकेज- 6 नवंबर
- चेन्नई से तिरुवनंतपुरम टूर पैकेज- 14 नवंबर
- चंडीगढ़ से लखनऊ-अयोध्या टूर पैकेज- 8 नवंबर
- त्रिची और मंडपम से अयोध्या, पोखरा, मुक्तिनाथ और काठमांडू टूर पैकेज- 11 नवंबर
- मुंबई से दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिम्पोंग टूर पैकेज- 16 नवंबर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों