herzindagi
how to book bus ticket from irctc official website

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से बस टिकट कैसे बुक करें, जानें

सरकारी वेबसाइट से टिकट बुक करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसपर वेबसाइट पर बुकिंग के लिए सुरक्षित पेमेंट गेटवे का उपयोग किया जाता है, जो आपके लेनदेन को सुरक्षित बनाता है।  
Editorial
Updated:- 2024-08-27, 18:51 IST

भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट आपको कई तरह की सुविधाएं देती है। इसमें तरह-तरह के पर्यटन स्थलों पर पैकेज बुकिंग, जिसमें ट्रांसपोर्ट, होटल और सिटी टूर्स जैसे सुविधा में आपको मिलती है। इससे आप केवल ट्रेन और फ्लाइट की टिकट ही नहीं बल्कि बस टिकट भी बुक कर सकते हैं।

रेलवे से यात्रा करने के अलावा बस ही एक ऐसा साधन है, जो सस्ता होने के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए फायदेमंद होता है। यहां से आपको केवल टिकट बुकिंग ही नहीं बल्कि होटल और ट्रेन यात्रा के दौरान खाना मंगाने की सुविधा भी मिलती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बस टिकट बुक करने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जहां से आपको बस रूट और टिकट बुक करने के लिए लाइन में नहीं लगाना होगा। IRCTC ने इस सर्विस को जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। यहां से आपको देश के लगभग सभी शहरों के लिए टिकट बुक करना आसान होगा। 

IRCTC से बस टिकट कैसे बुक करें?

BUS

  • इसके लिए सबसे पहले आपको www.bus.irctc.co.in पर जाना होगा। 
  • यह IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर आप र एसी, नॉन एसी और स्लीपर बस का चुनाव कर सकते हैं। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपने लोकेशन का चुनाव करें। 
  •  दोनों जगहों के बारे में डिटेल डालने के बाद यात्रा की तारीख चुन लें। 
  • इसके बाद आपके सामने बस अपने समय लोकेशन के साथ शो होंगे। 
  • अब आपको सीट सिलेक्ट करना है। 

इसे भी पढ़ें- ट्रेन कैंसिल होने पर कैसे और कब मिलेगा रिफंड, जानें रेलवे की क्या है पॉलिसी

BUSES

  • सीट सिलेक्शन के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक करें।
  • ध्यान रखें कि सीटों का चयन यात्रियों के हिसाब से करना होगा। अगर आप 2 से 3 सीट चाहते हैं, तो उसी तरह आपको चयन करना होगा। 
  • यहां आपको IRCTC के लॉग इन आईडी से पेमेंट करना होगा। आप गेस्ट यूजर के तौर पर लॉग इन कर सकते हैं। 
  • पेमेंट के बाद बस की टिकट ऑनलाइन बुक हो जाएगी, आप इसे डाउनलोड या स्क्रीनशॉट करके रख लें। 
  • इस तरह टिकट बुक करने से आपके नंबर पर भी टिकट की डिटेल मैसेज के जरिए आ जाएगी। 
  • यह ऑनलाइन टिकट बुक करने का सबसे अच्छा तरीका है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढे़ं- ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।