भारतीय रेल की मुंबई और पुणे में रहने वाले लोगों के लिए खास तोहफा लेकर आया है। इन पैकेज के जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार या अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। इन पैकेज के जरिए आप अपने बच्चों को भी घुमाने का प्लान बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
नासिक, शनि शिंगणापुर, शिरडी और त्र्यंबकेश्वर
![shidi tour]()
- इस पैकेज की शुरुआत पुणे से हो रही है।
- पैकेज के जरिए आप हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
- पैकेज बुक करने के बाद आप ट्रेन टिकट या होटल बुक करने की जरूरत नहीं है।
- सभी सुविधाएं भारतीय रेल द्वारा इस पैकेज में मिलेगी।
- यह पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
- अगर आप अकेले यात्रा करते हैं, तो 3 दिनों के इस टूर पैकेज के लिए आपको 20,590 रुपये देने होंगे
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10,490 रुपये है।
- अगर तीन लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 9,290 रुपये देने होंगे।
- अगर आप बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो आपको अलग से 6,190 रुपये देने होंगे।
- पैकेज में आपको 3 दिनों तक नासिक, शनि शिंगणापुर, शिरडी और त्र्यंबकेश्वर घुमाया जाएगा। पैकेज में होटल और घूमने का खर्च शामिल है।
- इस पैकेज के लिए आप Irctc की अधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Travel: महाराष्ट्र की छिपी हुई यह हसीन जगह किसी जन्नत से कम नहीं
अहमदाबाद टूर पैकेज
![ahemadabad tour plan]()
- इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से हो रही है। हर बुधवार आप इस पैकेज के जरिए घूम सकते हैं।
- यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
- पैकेज फीस- अगर आप अकेले यात्रा का प्लान बनाते हैं, तो आपको 41,790 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 24,080 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 20,065 रुपये है।
- अगर आपके साथ बच्चे भी हैं, तो आपको अलग से 17,745 रुपये देने होंगे।
- इस पैकेज के जरिए आपको अहमदाबाद की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- अप्रैल में पार्टनर के संग देश की इन हसीन और रोमांटिक जगहों पर पहुंचें
अहमदाबाद, द्वारका, राजकोट, सोमनाथ और वडोदरा
![somnath]()
- 10 अप्रैल से इस पैकेज की शुरुआत पुणे से हो रही है। इसके बाद आपको हर बुधवार इसके लिए टिकट मिल जाएगी।
- इस पैकेज के लिए टिकट बुक आप हैदराबाद, कल्याण, पुणे, सिकंदराबाद और सोलापुर से भी ले सकते हैं।
- पैकेज फीस- इस पैकेज के जरिए 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 25,430 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 24,760 रुपये है।
- अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो आपको अलग से 17, 170 रुपये देने होंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik